Advertisement

पंकजा के गढ़ में बीजेपी साफ, मगर पार्टी ने ठुकराई इस्तीफे की पेशकश

चिक्की घोटाले से विवादों में आई पंकजा मुंडे परली क्षेत्र से आती हैं. यहां से 2012 के चुनाव में जिला परिषद की 6 में से पांच सीट बीजेपी ने जीती थी. एनसीपी के खाते में सिर्फ एक आई थी. इस बार सारी सीटें एनसीपी के खाते में आई हैं.

पंकजा के गढ़ में हारी बीजेपी पंकजा के गढ़ में हारी बीजेपी
संदीप कुमार सिंह
  • मुंबई,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

गुरूवार को आए महाराष्ट्र निकाय चुनावों के नतीजों में बीजेपी की नेता और फड़णवीस सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे को अपने ही इलाके में झटका लगा है. परली की 6 में सभी सीटें एनसीपी ने जीत ली है. इससे पहले के निगम चुनाव में 6 में से 5 बीजेपी के खाते में आई थी. पंकजा ने हार के बाद मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की है.

Advertisement

चिक्की घोटाले से विवादों में आई पंकजा मुंडे परली क्षेत्र से आती हैं. यहां से 2012 के चुनाव में जिला परिषद की 6 में से पांच सीट बीजेपी ने जीती थी. एनसीपी के खाते में सिर्फ एक आई थी. इस बार सारी सीटें एनसीपी के खाते में आई हैं.

पंकजा मुंडे पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं. दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे जमीन से जुड़े नेता माने जाते थे और पूरे इलाके में उनकी अच्छी पकड़ थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement