Advertisement

गोदावरी नदी में डूबी 40 लोगों से भरी नाव, 17 लोग बचे, 23 लापता

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जिले के अधिकारियों से फोन पर बात की और घटना के बारे में जानकारी ली. एक अधिकारी ने बताया कि तेज हवा के चलते यह दुर्घटना हुई होगी. नाव कोंदामोडालु से राजमहेंद्रवरम जा रही थी तभी यह हादसा हुआ.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अजीत तिवारी
  • गोदावरी ,
  • 16 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में मंगलवार को गोदावरी नदी में 40 लोगों से भरी नाव पलट गई. सभी लोग पानी में गिर गए. मौके पर पहुंचे राहत एवं बचाव कार्य दल ने लोगों को पानी से निकालना शुरू किया. जानकारी के मुताबिक 17 लोगों को बचाकर नदी से बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, 23 लोग अभी भी लापता हैं.

Advertisement

हालांकि, घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं लग पाया है. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जिले के अधिकारियों से फोन पर बात की और घटना के बारे में जानकारी ली. एक अधिकारी ने बताया कि तेज हवा के चलते यह दुर्घटना हुई होगी. नाव कोंदामोडालु से राजमहेंद्रवरम जा रही थी तभी यह हादसा हुआ.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ( एनडीआरएफ ) के कर्मियों को लापता लोगों का पता लगाने के काम में लगाया गया है. दुर्घटना के वक्त नौका में सवार यात्रियों की संख्या भी स्पष्ट नहीं है , जबकि खबरों के मुताबिक कम से कम 10 लोग तैर कर सुरक्षित किनारे तक तक पहुंच गए.प्रधानमंत्री ने दुर्घटना पर प्रकट किया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में नौका दुर्घटना में जान की क्षति पर शोक प्रकट किया और लापता लोगों की सुरक्षित वापसी की कामना की.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट किया, 'आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में नौका डूबने की घटना से दुखी हूं. शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. लापता लोगों की सुरक्षित वापसी की कामना करता हूं.' कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में नौका पलटने की घटना पर दुख जताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement