Advertisement

सरहद पर कारोबार जारी रहा: पीओके से बादाम आए, यहां से मिर्च गई

भारतीय सेना ने बीती रात को लाइन ऑफ कंट्रोल के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक में 7 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. लेकिन इसके बाद भी दोनों देशों के बीच कारोबार गुरुवार को भी बदस्तूर जारी रहा.

दोनों तरफ से ट्रकों की आवाजाही हुई दोनों तरफ से ट्रकों की आवाजाही हुई
खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

भारतीय सेना ने बीती रात को लाइन ऑफ कंट्रोल के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक में 7 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. लेकिन इसके बाद भी दोनों देशों के बीच कारोबार गुरुवार को भी बदस्तूर जारी रहा. भारत से जहां 26 ट्रकों ने पाक अधिकृत कश्मीर में प्रवेश किया. वहीं, वहां से 13 ट्रक इधर आए.

राज्य प्रशासन और सेना जहां बॉर्डर से लगते क्षेत्रों को लोगों से खाली कराने की संभावना पर विचार करता रहा, वहीं उरी में सलामाबाद चेकपोस्ट पर दोनों तरफ से ट्रकों का आना-जाना जारी रहा. ट्रकों का ये आना-जाना दोपहर 2 बजे शुरू हुआ और 4 बजे तक चलता रहा.

Advertisement

भारत से पीओके की ओर मिर्च, जीरा, इलायची और कशीदाकारी का सामान भेजा गया. वहीं पीओके से बादाम, सूखे खजूर और आम लेकर ट्रक इधर आए. उरी की श्रीनगर से दूरी 102 किलोमीटर उत्तर दिशा में है. ये बारामूला जिले की सरहद से पहले आखिरी तहसील है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement