Advertisement

दिल्ली: किराड़ी में हादसा, बारिश के पानी में डूबकर बच्चे की मौत

दिल्ली के किराड़ी में खाली ग्राउंड में जमा बारिश के पानी में डूबने से 14 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. ये बच्चा सोमवार से गायब था. मंगलवार सुबह उसका शव मिला. रिपोर्ट के मुताबिक 14 साल का इमामुद्दीन गायब था. देर रात तक घर वाले उसे ढूंढ़ते रहे. कई घंटे की खोजबीन के बाद जब इमामुद्दीन नहीं मिला तो उसके परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करा दी.

दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर) दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

दिल्ली के किराड़ी में खाली ग्राउंड में जमा बारिश के पानी में डूबने से 14 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. ये बच्चा सोमवार से गायब था. मंगलवार सुबह उसका शव मिला. रिपोर्ट के मुताबिक 14 साल का इमामुद्दीन गायब था. देर रात तक घर वाले उसे ढूंढ़ते रहे. कई घंटे की खोजबीन के बाद जब इमामुद्दीन नहीं मिला तो उसके परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करा दी. मंगलवार सुबह उसका शव इस ग्राउंड में तैरता हुआ मिला.

Advertisement

स्थानीय लोग इसके लिए प्रशासन और नेताओं को जिम्मेदार मान रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक कई एकड़ में फैले इस मैदान में इलाके का पानी जमा हो जाता है. बारिश में यहां कई फीट पानी जमा हो जाता है. इससे बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना रहता है, लेकिन प्रशासन और स्थानीय नेताओं ने इस पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की है. हालांकि स्थानीय लोग इस बावत स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं. लोगों का कहना है कि जब इस मैदान पर क्रिकेट खेलना होता है तो पंप से पानी निकाल दिया जाता है लेकिन उसके बाद कोई ध्यान नही देता.

नार्थ एमसीडी में विपक्ष के नेता सुजीत पवार यहां से निगम पार्षद हैं. इनका कहना है कि यह डीडीए की जमीन है, इस समस्या को देखते हुए उन्होंने कई बार यहां स्कूल बनाने की मांग की है लेकिन डीडीए नही सुन रहा है.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस केस की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement