Advertisement

बिल्ली समझकर 'तेंदुए' के बच्चों को घर लाया 6 साल का लड़का

घर लाने के बाद वह कुछ दिनों तक उनके साथ खेलता भी रहा, बच्चे के घरवालों को भी विश्वास नहीं आ पाया कि वह बिल्ली के बच्चे नहीं हैं. लेकिन एक पड़ोसी के बताने के बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

तेंदुए के बच्चों को घर लाया बच्चा तेंदुए के बच्चों को घर लाया बच्चा
आशीष पांडेय/खुशदीप सहगल
  • हैदराबाद,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक अजीब घटना सामने आई है. यहां के पडेरू में एक 6 वर्षीय बच्चा अपने घर दो तेंदुए के बच्चों को साथ ले आया. बच्चे को लगा कि वह बिल्ली के बच्चे हैं. उसने उन्हें दूध और खाने का सामान भी दिया.

घर लाने के बाद वह कुछ दिनों तक उनके साथ खेलता भी रहा, बच्चे के घरवालों को भी विश्वास नहीं आ पाया कि वह बिल्ली के बच्चे नहीं हैं. लेकिन एक पड़ोसी के बताने के बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

Advertisement

बच्चे की मां सरस्वती ने कहा कि वह बिल्ली के बच्चों की तरह लग रहे थे, हमनें उनकी दो दिनों तक देखभाल भी की लेकिन सूचना मिलने के बाद हमनें वन विभाग को सूचित किया. वन अधिकारी ने बताया कि एक बार में मादा तेंदुआ दो से छह बच्चों तक जन्म दे सकती है, बच्चे दो साल तक अपनी मां को नहीं छोड़ते हैं और वे उनके संरक्षण में रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement