Advertisement

ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, जहाज को बनाया गया निशाना

डीआरडीओ ने ओडिशा के तट से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल को एक एडवांस स्वदेशी टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया.

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण (ANI) ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

  • एडवांस स्वदेशी तकनीक के साथ लॉन्चिंग
  • अक्टूबर में वायुसेना ने दागी थी दो मिसाइलें

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मंगलवार को ओडिशा के तट से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल को एक एडवांस स्वदेशी तकनीक के साथ लॉन्च किया गया. मिसाइल का निशाना एक जहाज था.

इससे पहले अक्टूबर महीने में भारतीय वायुसेना ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह में त्राक द्वीप से सतह से सतह पर मार करने वाली दो ब्रह्मोस मिसाइलें दागी थीं. 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को दागी गई दोनों मिसाइलें नियमित सामरिक प्रशिक्षण का एक हिस्सा थीं.

Advertisement

मिसाइल ने लगभग 300 किलोमीटर दूर एक निर्धारित लक्ष्य को भेदा.दोनों मामलों में मिसाइल ने निर्धारित लक्ष्य को प्रत्यक्ष तौर पर भेद दिया. इस मिसाइल प्रशिक्षण से किसी मोबाइल प्लेटफार्म से जमीनी लक्ष्य को सटीकता के साथ भेदने की आईएएफ की क्षमता बढ़ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement