Advertisement

ट्वीट कर दुल्हन ने मांगी मदद, सुषमा स्वराज ने कुछ इस अंदाज में दिया मजाकिया जवाब!

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहती हैं. लोग उनसे ट्वीट कर मदद की गुहार लगाते रहते हैं और वह भी मदद के लिए तुरंत ट्विटर पर ही ऐलान कर देती हैं. लेकिन बुधवार को सुषमा स्वराज का ट्विटर पर एक अलग ही अंदाज दिखा.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज  (Photo: Twitter) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Photo: Twitter)
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहती हैं. लोग उनसे ट्वीट कर मदद की गुहार लगाते रहते हैं और वह भी मदद के लिए तुरंत ट्विटर पर ही ऐलान करती हैं. लेकिन बुधवार को सुषमा स्वराज का ट्विटर पर एक अलग ही अंदाज दिखा.

दरअसल, सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल करने के लिए चर्चित सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर जरूरतमंद और यहां तक उनसे मजाक करने वालों को भी जवाब दिया. एक लड़की ने ट्वीट किया कि उसे वीजा हासिल करने के लिए मदद की जरूरत है क्योंकि इस कारण उसकी शादी टलती जा रही है. इस पर विदेश मंत्री ने कहा कि वह मदद कर सकती हैं.

Advertisement

लड़की ने ट्वीट किया 'मेरे ससुराल वालों, सास और ससुर को मेरे वीजा की खातिर एक से ज्यादा बार शादी टालनी पड़ी. कृपया मदद कीजिए, यह उनका इकलौता बेटा है. वे शादी की बड़ी आस लगाए हुए हैं.' जिसके जवाब में स्वराज ने लिखा, 'ओह, मैं आपको भारतीय वीजा देकर आपके ससुरालवालों को मदद कर सकती हूं ताकि उन्हें शादी अब और स्थगित न करनी पड़े.'

एक अन्य ने लिखा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अधिक मजाकिया हो गई हैं तो उन्होंने जवाब दिया, 'तब मैं मजाकिया होना बंद कर दूं.' इससे पहले शनिवार को एक व्यक्ति ने लिखा था, 'निश्चित ही, यह सुषमा स्वराज नहीं हैं जो ट्वीट कर रही हैं. कोई पीआर व्यक्ति उनका यह काम कर रहा है और इसके लिए उसे भुगतान किया जा रहा है.' इस पर स्वराज ने जवाब दिया, 'निश्चिंत रहिए, यह मैं ही हूं, मेरा भूत नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement