Advertisement

गलवान घाटी में चीन के लंबे वक्त के मंसूबों का सैटेलाइट डेटा से खुलासा

हाल में ही यानि 11 जून को ली गई तस्वीर से चीन की ओर से गलवान नदी घाटी की यथास्थिति में बदलाव लाने के चीनी सेना की निश्चित साजिश का पता चलता है. चीन ने पहली बार इस क्षेत्र पर सम्प्रभुता का दावा किया है.

Photo Credits: AP Photo Credits: AP
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

  • क्षेत्र की यथास्थिति में बदलाव लाने की चीन की साजिश बेनकाब
  • हॉकआई 360 ने आजतक/इंडिया टुडे के साथ साझा किए डेटा

क्या चीन ने गलवान घाटी में लंबे समय तक डेरा डाले रखने के लिए पूरी तैयारी के साथ रुख किया? क्या चीन काफी अर्से से इस हिमाकत के लिए तैयारी कर रहा था? रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) सिग्नल और हाई रेजोल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरों के हाईटेक कॉम्बिनेशन से तैयार सैटेलाइट डेटा से यही पता चलता है कि चीनी सेना ने गलवान घाटी में सोचे समझे प्लान को पूरी तैयारी से अंजाम दिया.

Advertisement

अमेरिका स्थित जियो-एनालिटिक्स फर्म हॉकआई 360 (HawkEye 360) पृथ्वी पर सिग्नल एमिटर्स को जियो-लोकेट करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी सिग्नल्स का इस्तेमाल करती है. हॉकआई 360 की ओर से उपलब्ध कराए गए डेटा और प्लैनेट लैब्स की हाई रिजोल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरों की मदद से पता चलता है कि चीन नियंत्रित क्षेत्र मे भारी मशीनरी और उपकरण तैनात हैं.

प्लेनेट लैब्स/ हॉकआई 360, कर्नल (रिटायर्ड) विनायक भट की ओर से विश्लेषित

हॉकआई 360 की ओर से आजतक/इंडिया टुडे के साथ साझा किए गए डेटा का विश्लेषण जाने-माने सैटेलाइट इमेजरी एक्सपर्ट कर्नल ((रिटायर्ड) विनायक भट ने किया. कर्नल भट ने चीन नियंत्रित क्षेत्र में संभावित सड़कों के निर्माण, छोटे पुलों, मानव निर्मित्त पानी के चैनल्स, मशीनरी, संभावित एयर डिफेंस कमांड्स और अनेक प्री-फैब्रिकेटेड झोपड़ियों की पहचान की.

निर्माणाधीन PLA साइट पर करीब से नजर (प्लेनेट लैब्स/ हॉकआई 360, कर्नल (रिटायर्ड) विनायक भट की ओर से विश्लेषित)

Advertisement

कर्नल भट के मुताबिक चीनी पक्ष की ओर ये भारी तैनाती वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से करीब 40 किलोमीटर दूर है. गलवान घाटी ही वे क्षेत्र है जहां LAC के पास 15 जून को चीनी सैनिकों ने दुस्साहस दिखाते हुए भारतीय सैनिकों पर पूर्व नियोजित रणनीति के तहत हमला किया. इस हमले में कमांडिंग ऑफिसर समेत भारत के 20 सैन्यकर्मी शहीद हुए.

हाल में ही यानि 11 जून को ली गई तस्वीर से चीन की ओर से गलवान नदी घाटी की यथास्थिति में बदलाव लाने के चीनी सेना की निश्चित साजिश का पता चलता है. चीन ने पहली बार इस क्षेत्र पर सम्प्रभुता का दावा किया है.

निर्माणाधीन PLA साइट पर करीब से नजर (प्लेनेट लैब्स/ हॉकआई 360, कर्नल (रिटायर्ड) विनायक भट की ओर से विश्लेषित)

चीनी प्लान का खुलासा

LAC से दूर पोजीशन होने की वजह से चीन की गतिविधियां छिपी हुई थीं, क्योंकि अधिकतर ओपन सोर्स एनालिस्ट्स ने LAC के पास गलवान नदी घाटी के अंदर की गतिविधियों पर फोकस किया था. इस साइट को सबसे पहले हॉकआई 360 ने रेडियो फ्रीक्वेंसी के पैटर्न में बदलाव की वजह से पकड़ा. हॉकआई 360 ने तीन सैटेलाइट्स के कलस्टर से बने कॉन्सटेलेशन का इस्तेमाल किया.

निर्माणाधीन PLA साइट पर करीब से नजर (प्लेनेट लैब्स/ हॉकआई 360, कर्नल (रिटायर्ड) विनायक भट की ओर से विश्लेषित)

Advertisement

अमेरिकी विश्लेषकों ने फिर सैटेलाइट इमेजरी फर्म प्लैनेट लैब्स की ओर से इसी क्षेत्र की ली गई एक हाई रिजोल्यूशन तस्वीर पर टास्किंग (काम किया) की. हालांकि ये टास्किंग 29 मई को की गई, खराब मौसम की वजह से सैटेलाइट तस्वीरे साफ नहीं दिख रही थीं. 11 जून को ली गईं साफ सैटेलाइट तस्वीरों से चीन की बड़े पैमाने पर तैनाती और PLA की ओर से किए जा रहे निर्माण को देखा जा सकता है.

निर्माणाधीन PLA साइट पर करीब से नजर (प्लेनेट लैब्स/ हॉकआई 360, कर्नल (रिटायर्ड) विनायक भट की ओर से विश्लेषित)

कर्नल भट ने आजतक/इंडिया टुडे को बताया, "क्षेत्र में दिख रहीं नई चौड़ी सड़कों का इस्तेमाल चीनी सैनिकों की अतिरिक्त तैनाती के लिए किया जा सकता है." उन्होंने लाल रंग के ढांचों की ओर इंगित करते हुए कहा कि ये इन ढांचों की चीनी पहचान पर जोर देने के मकसद से किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement