Advertisement

हड़ताल पर ब्रिटिश एयरवेज के 4000 पायलट, 1500 से अधिक उड़ानें रद्द

ब्रिटिश एयरवेज के करीब 4000 पायलट हड़ताल पर चले गए हैं. इस कारण भारत से ब्रिटेन आने वाली कई उड़ानें आज रद्द हो गईं. ब्रिटिश एयरवेज की ओर से यात्रियों को एयरपोर्ट पर न आने की सलाह दी गई है. एयरवेज का कहना है कि 100 साल के इतिहास में सबसे बड़ी हड़ताल सोमवार से शुरू हो गई है. इस कारण करीब 1500 से अधिक उड़ानें रद्द हैं.

ब्रिटिश एयरवेज (फोटो-IANS) ब्रिटिश एयरवेज (फोटो-IANS)
aajtak.in
  • ,
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

  • करीब 4000 पायलट हड़ताल पर
  • भारत से ब्रिटेन जाने वाली कई उड़ानें आज रद्द

ब्रिटिश एयरवेज के करीब 4000 पायलट हड़ताल पर चले गए हैं. इस कारण भारत से ब्रिटेन आने वाली कई उड़ानें आज रद्द हो गईं. ब्रिटिश एयरवेज की ओर से यात्रियों को एयरपोर्ट पर न आने की सलाह दी गई है. एयरवेज का कहना है कि 100 साल के इतिहास में सबसे बड़ी हड़ताल सोमवार से शुरू हो गई है. इस कारण करीब 1500 से अधिक उड़ानें रद्द हैं.

Advertisement

वेतन और भत्तों में कटौती के विवादों के बाद ब्रिटिश एयरलाइन पायलट एसोसिएशन (बीएएलपीए) ने 23 अगस्त को हड़ताल की घोषणा की थी. इसमें कहा गया था कि 9 और 10 सितंबर को पायलट हड़ताल पर रहेंगे. बीएएलपीए ने एयरलाइन के व्यवहार को गैर-जिम्मेदराना बताया. वहीं, रूस के विदेश मंत्रालय ने भी हड़ताल और उड़ानों के रद्द होने के बाद अपने नागरिकों को सचेत किया है.

इस बीच, ब्रिटिश एयरवेज ने बयान जारी कर कहा है कि बीएएलपीए की हड़ताल की वजह से आप (यात्री) परेशान हैं. हम पिछले कई महीनों से वेतन संबंधी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं. हमें इसे लेकर बहुत अफसोस है. दुर्भाग्य से बीएएलपीए ने हड़ताल से पहले जानकारी नहीं दी कि कितने पायलट ऐसा करने जा रहे हैं. ऐसे में हमें अपनी 100 फीसदी उड़ानों को रोकना पड़ रहा है.

Advertisement

ब्रिटिश एयरवेज ने कहा कि वह बीएएलपीए से बातचीत करना चाहती है.  हम यात्रियों की सुविधा के लिए निरंतर काम कर रहे हैं. लोगों के टिकट कैंसिल करना और उसे पुनः बुक करने का काम तेज से किया जा रहा है ताकि असुविधा से बचा जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement