Advertisement

बीएसएफ ने फिर पकड़े दो पाकिस्तानी लावारिस बोट

BSF ने कच्छ के सीरक्रिक इलाके से बुधवार को दो और पाकिस्तानी लावारिस बोट बरामद किए हैं. ये बोट BSF कि 108 बटालियन ने सीरक्रिक के कोरीक्रिक इलाके से बरामद किए हैं. फिलहाल इन दोनों बोट को कोटेश्वर किनारे पर लाने कि कार्रवाई चल रही है. हालांकि, बीएसएफ के मुताबिक बोट से मछली पकड़ने का सामान ही मिला है.

बीएसएफ के जवान बीएसएफ के जवान
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद ,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

BSF ने कच्छ के सीरक्रिक इलाके से बुधवार को दो और पाकिस्तानी लावारिस बोट बरामद किए हैं. ये बोट BSF कि 108 बटालियन ने सीरक्रिक के कोरीक्रिक इलाके से बरामद किए हैं. फिलहाल इन दोनों बोट को कोटेश्वर किनारे पर लाने कि कार्रवाई चल रही है. हालांकि, बीएसएफ के मुताबिक बोट से मछली पकड़ने का सामान ही मिला है.

गौरतलब है कि मंगलवार को भी बीएसएफ ने एक बोट बरामद किया था, जिसमें उसे मछली पकड़ने का जाल, मछली, खाने की चीजें, कपड़े आदि चीजें बरामद हुई थीं. बुधवार को भी उसी इलाके में जांच के दौरान दो बोट बरामद हुई हैं. इस तरह दो दिन में कुल मिलाकर तीन पाकिस्तानी बोट बरामद हुई हैं. फिलहाल बीएसएफ आसपास के इलाके में तलाशी कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement