
पश्चिम बंगाल में बीएसएफ जवानों ने 100 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया है. ये सुरंग दिनाजपुर जिले के फतेहपुर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मिली है. बताया जा रहा है कि ये सुरंग एक चाय बागान के नीचे से खोदी जा रही थी.
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि यह सुरंग बांग्लादेश की तरफ से बनाई गई है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को संदेह है कि ये सुरंग मवेशी तस्करी के लिए बनाई जा रही थी.
बीएसएफ के उप महानिरीक्षक देवी शरण सिंह ने किशनगंज में कहा कि तस्कर इस सुरंग को मवेशियों की तस्करी करने के लिए सीमा पर लगे बाड़े के नीचे से खोद रहे थे. ये सुरंग चाय के एक बगान से होकर जा रही थी. सिंह ने बताया कि बीएसएफ ने सुरंग मिलने के बाद सीमा पर गश्त बढ़ा दी है.
अंतरराष्ट्रीय सीमा होने के चलते इस इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ के पास है. बताया जा रहा है कि बीएसएफ की आंतरिक खुफिया एजेंसी ने इस सुरंग का पता लगाया. फिलहाल सुरंग की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है.
जावेद अख़्तर / BHASHA