भारत-बांग्लादेश सीमा पर मिली 100 मीटर लंबी सुरंग, तस्करी की थी साजिश

पश्चिम बंगाल में बीएसएफ जवानों ने 100 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया है. ये सुरंग दिनाजपुर जिले के फतेहपुर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मिली है. बताया जा रहा है कि ये सुरंग एक चाय बगान के नीचे से खोदी जा रही थी.

Advertisement
पश्चिम बंगाल में मिली 100 मीटर लंबी सुरंग पश्चिम बंगाल में मिली 100 मीटर लंबी सुरंग

जावेद अख़्तर / BHASHA

  • कोलकाता,
  • 26 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

पश्चिम बंगाल में बीएसएफ जवानों ने 100 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया है. ये सुरंग दिनाजपुर जिले के फतेहपुर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मिली है. बताया जा रहा है कि ये सुरंग एक चाय बागान के नीचे से खोदी जा रही थी.

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि यह सुरंग बांग्लादेश की तरफ से बनाई गई है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को संदेह है कि ये सुरंग मवेशी तस्करी के लिए बनाई जा रही थी.

Advertisement

बीएसएफ के उप महानिरीक्षक देवी शरण सिंह ने किशनगंज में कहा कि तस्कर इस सुरंग को मवेशियों की तस्करी करने के लिए सीमा पर लगे बाड़े के नीचे से खोद रहे थे. ये सुरंग चाय के एक बगान से होकर जा रही थी. सिंह ने बताया कि बीएसएफ ने सुरंग मिलने के बाद सीमा पर गश्त बढ़ा दी है.

अंतरराष्ट्रीय सीमा होने के चलते इस इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ के पास है. बताया जा रहा है कि बीएसएफ की आंतरिक खुफिया एजेंसी ने इस सुरंग का पता लगाया. फिलहाल सुरंग की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement