Advertisement

BSF जवान का वेतन कटने पर पीएम नाराज, वापस लिया गया आदेश

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि आदेश को रद्द कर दिया गया है और मामले से विवेकपूर्ण तरीके से नहीं निबटने के लिए संबद्ध कमांडेंट को आगाह किया गया है.

पीएम मोदी (फाइल फोटो) पीएम मोदी (फाइल फोटो)
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के साथ 'माननीय' और 'श्री' न लगाने के चलते बीएसएफ के जवान का वेतन कटने की घटना पर पीएम मोदी ने आपत्ति जताई है. पीएम मोदी ने इस आदेश को तुरंत वापस लेने के निर्देश दिए हैं.  

दरअसल, नियमित अभ्यास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति 'असम्मान' दिखाने वाले एक जवान को बीएसएफ ने सात दिन की वेतन कटौती का दंड दिया था. लेकिन प्रधानमंत्री ने बुधवार को बीएसएफ को निर्देश दिया कि वह तत्काल यह आदेश वापस ले जिसके बाद जवान को राहत मिली.

Advertisement

बता दें कि पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में तैनात बीएसएफ की 15वीं बटालियन के कॉन्स्टेबल संजीव कुमार को उनके कमांडिंग अफसर (सीओ) ने 21 फरवरी को सुबह के अभ्यास के दौरान 'मोदी प्रोग्राम' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने का 'दोषी' पाया था. इकाई के सीओ कमांडेंट अनूप लाल भगत ने आदेश जारी कर प्रधानमंत्री के प्रति असम्मान जताने के लिए जवान पर सात दिन का वेतन जुर्माना लगाया था.

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने इन पर नाराजगी जाहिर की है और बल को निर्देश दिया कि वह दंड को तत्काल वापस लें. आदेश को रद्द कर दिया गया और मामले से विवेकपूर्ण तरीके से नहीं निबटने के लिए संबद्ध कमांडेंट को आगाह किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि जीरो परेड या अपनी आधिकारिक गतिविधियों के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने वाली रिपोर्टिंग असेंबली के दौरान जवान ने एक कार्यक्रम का जिक्र किया जिसमें वह शामिल हुआ था. इस कार्यक्रम को उसने 'मोदी कार्यक्रम' कहा.

Advertisement

उन्होंने बताया कि सीओ ने प्रधानमंत्री के प्रति जवान के इस संदर्भ को अनुचित पाया और उसके खिलाफ जांच का आदेश दिया. अधिकारियों ने बताया कि जांच एक दिन में पूरी हो गई और इसमें कॉन्स्टेबल कुमार को दोषी माना गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement