Advertisement

खुलासाः तेज बहादुर के 17 फीसदी फेसबुक फ्रेंड पाकिस्तानी!

बीएसएफ में घटिया खाने की शिकायत कर चर्चा में आए जवान तेज बहादुर यादव के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है. सरकार के सूत्रों के मुताबिक यादव के 17 फीसदी फेसबुक फ्रेंड पाकिस्तानी हैं यानी कि वो अकाउंट पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे हैं. मामले की जांच कर रहे अफसर इस बात से हैरान हैं कि एक ऐसा जवान जो रिमोट एरिया से पोस्ट कर रहा है उसके फेसबुक पर 3 हजार फ्रेंड हैं.

तेजबहादुर यादव तेजबहादुर यादव
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

बीएसएफ में घटिया खाने की शिकायत कर चर्चा में आए जवान तेज बहादुर यादव के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है. सरकार के सूत्रों के मुताबिक यादव के 17 फीसदी फेसबुक फ्रेंड पाकिस्तानी हैं यानी कि वो अकाउंट पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे हैं. मामले की जांच कर रहे अफसर इस बात से हैरान हैं कि एक ऐसा जवान जो रिमोट एरिया से पोस्ट कर रहा है उसके फेसबुक पर 3 हजार फ्रेंड हैं.

Advertisement

बीएसएफ ने तेज बहादुर यादव द्वारा वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद ही उसका पूरा अकाउंट खंगाला. वो इस बात से हैरान है कि उसके पेज पर पाकिस्तान से कई पोस्ट हुई हैं. कई ऐसे हैशटैग भी हैं जो मामले के गंभीर होने का खुलासा करते हैं.

फेसबुक पर तेज बहादुर के नाम से 40 अकाउंट हैं लेकिन उनमें से 39 फर्जी हैं. अब जांच उस प्रॉक्सी सर्वरों पर की जा रही है जिनके लिए इन अकाउंट्स का इस्तेमाल हो रहा है. इंटेलिजेंस एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं.

बीएसएफ को इस मामले में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के भी सामने आने की उम्मीद है लेकिन अब तक कोई सामने नहीं आया है. सूत्र बताते हैं कि तेजबहादुर के कई फॉलोअर कनाडा, तंजानिया जैसे देशों में हैं. पाकिस्तान मूल के लोग तेज बहादुर के वीडियो #near mutiny in Indian Army हैशटैग से शेयर कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement