Advertisement

लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह- कश्मीर में हिंसा के पीछे PAK है जिम्मेदार

बीएसपी और टीएमसी ने राज्यसभा में मायावती के खिलाफ यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर के बयान को लेकर चर्चा के लिए नोटिस दिया है. TMC नेता डेरेक ओब्रायन ने दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की है.

मायावती मायावती
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में कश्मीर के मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पूरे हालात पर चिंतित हैं. उन्होंने कहा, 'कश्मीर हमारे देश की शान है. भारत में जो भी आतंकी गतिविधियां हो रही हैं, उनके पीछे पाकिस्तान का ही हाथ है. कश्मीर में जो हालात बने हैं उनके लिए भी पाकिस्तान जिम्मेदार है.'

Advertisement

बीएसपी और टीएमसी ने राज्यसभा में मायावती के खिलाफ यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर के बयान को लेकर चर्चा के लिए नोटिस दिया है. TMC नेता डेरेक ओब्रायन ने दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की है. इस मुद्द पर बुधवार को भी सदन में जमकर हंगामा हुआ था. गुरुवार को बीएसपी समेत कई विपक्षी दल यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के बयान पर सरकार को घेर सकती है. अब बीजेपी कैसी विपक्ष का सामना करती है ये देखने वाली बात होगी.

मायावती पर बीजेपी नेता के बयान से हंगामा
दरअसल बुधवार को राज्यसभा में समूचे विपक्ष ने बीजेपी नेता दयाशंकर को गिरफ्तार करने के साथ निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की थी, जिससे बीजेपी दलितों के मुद्दे पर अपने नेता के बयान के बाद बैकफुट पर आ गई थी.

Advertisement

ऊना मामले पर भी संसद में संग्राम
इसके अलावा गुजरात के ऊना में दलितों की पिटाई के मुद्दे पर भी संसद में विपक्ष का हमला जारी है. आज भी इस पर विपक्ष सरकार से जवाब मांग सकता है. वहीं GST जैसे अहम बिल पर अब तक संसद में सहमति नहीं बन पाई है. सरकार इसी सत्र में जीएसटी बिल को पास कराना चाहती है. लेकिन हंगामे की वजह से अबतक इसपर संसद में एकजुटता नहीं दिखाई दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement