Advertisement

शाहीन बाग पर पूछा सवाल तो भड़क गए रविशंकर प्रसाद!

शनिवार के दिन बजट 2020-21 पेश किया गया. वहीं दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में शनिवार को ही एक शख्स ने फायरिंग भी कर दी. केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से बजट पर चर्चा के दौरान जब शाहीन बाग पर सवाल पूछा गया तो वे भड़क गए.

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बीच चर्चा भड़क उठे (फाइल फोटो) केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बीच चर्चा भड़क उठे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

  • वित्त मंत्री ने पेश किया बजट 2020
  • शाहीन बाग में शख्स ने की फायरिंग

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 संसद में पेश कर दिया है. मोदी सरकार इस बजट को दूरदर्शी करार दे रही है. हालांकि आजतक पर बजट पर चर्चा करने आए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से जब शाहीन बाग पर सवाल पूछा गया तो वो भड़क गए.

दरअसल, शनिवार के दिन बजट 2020-21 पेश किया गया. वहीं दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में शनिवार को ही एक शख्स ने फायरिंग भी कर दी. आजतक पर बजट चर्चा करने आए केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से जब पूछा गया कि पहले बजट पर चर्चा की जाए या शाहीन बाग फायरिंग पर... तो इस सवाल पर रविशंकर प्रसाद भड़क उठे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: फुटवियर से फर्नीचर तक, जानें बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा

रविशंकर प्रसाद चर्चा से उठ के जाने की बात कहने लगे. उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ बजट पर चर्चा करने आए हूं. अगर आपको बजट पर चर्चा नहीं करनी है तो मुझे मुक्त कर दीजिए. आपकी प्राथमिकता शाहीन बाग है तो शाहीन बाग चलाइए.'

यह भी पढ़ें: आयकर छूट से कंफ्यूज? जानें आपके लिए नया इनकम टैक्स स्लैब सही या पुराना

हालांकि आखिर में शाहीन बाग के मुद्दे पर रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'स्ट्रक्चर्ड बातचीत के लिए हम तैयार हैं. बातचीत का कोई आग्रह करता है तो स्ट्रक्चर्ड तरीके से करना होगा.' बता दें कि शाहीन बाग में शनिवार को कपिल नाम के शख्स ने फायरिंग कर दी. पुलिस के मुताबिक फायरिंग हवा में की गई थी. इसके बाद शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement