Advertisement

रेणुका का पलटवार- सदन में PM करें बेइज्जती तो सड़क पर कैसी महिला सुरक्षा

राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के ठहाके पर तंज कसा था. इसके बाद ये मुद्दा बढ़ता चला गया. गुरुवार को दोनों सदनों में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से एक महिला का अपमान करने के लिए माफी की मांग की.

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान शुक्रवार को रेणुका चौधरी पर प्रधानमंत्री की टिप्पणी का मुद्दा एक बार फिर से उठा. बजट पर अपना भाषण देते हुए कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि सदन में प्रधानमंत्री महिलाओं को बेइज्जत करते हैं. ऐसे में ये सरकार सड़क पर महिलाओं की सुरक्षा कैसे करेगी.

रेणुका ने निर्भया फंड में कटौती का जिक्र करते हुए कहा कि ये फंड इसलिए था ताकि औरत से बलात्कार के बाद पीड़िता को कुछ मदद दी जा सके, लेकिन सरकार ने उसमें भी कटौती की है. उन्होंने कहा कि जब सदन में देश के प्रधानमंत्री एक महिला की बेइज्जती करते हैं और कानून के जरिए हमारी रक्षा करने वाले गृह राज्य मंत्री भी ट्वीट करते हैं तो सड़क पर महिलाओं का क्या हाल होगा. उन्होंने कहा कि किस हक से ये सरकार महिला सुरक्षा की बात करती है.

Advertisement

कांग्रेस सांसद रेणुका ने कहा कि महिला सुरक्षा के नाम पर आंकड़ों से कुछ नहीं होगा बल्कि इरादा होना चाहिए, मर्यादा होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा अगर सरकार ये सब नहीं दे सकती तो बजट का डाटा देना शर्म की बात है.

बता दें कि बुधवार को राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के ठहाके पर तंज कसा था. इसके बाद ये मुद्दा बढ़ता चला गया. गुरुवार को दोनों सदनों में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से एक महिला का अपमान करने के लिए माफी की मांग की. इस मुद्दे पर कांग्रेस के सांसदों ने जमकर हंगामा भि किया.

रिजिजू के वीडियो से बढ़ा विवाद

केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इस विवाद को और तूल दे दिया. वीडियो में रामायण सीरियल का कुछ हिस्सा दिखाया गया है. इसमें शूर्पनखा जोर-जोर से हंस रही है, जिसके बाद लक्ष्मण उसकी नाक काट देते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि पीएम मोदी ने आज रामायण सीरियल के दिनों की याद दिला दी.

Advertisement

रिजिजू के द्वारा ऐसा वीडियो शेयर करने पर रेणुका चौधरी ने आपत्ति जताई. इसके लिए रेणुका चौधरी ने सदन में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. मामले के तूल पकड़ने के बाद किरन रिजिजू ने अपनी सफाई में कहा कि वो वीडियो फ़ेसबुक पर पोस्ट किया है जो सारा देश देख रहा है. मैंने किसी का नाम नहीं लिखा है, ना ही किसी की तुलना की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement