Advertisement

Parliament budget session: दिल्ली हिंसा पर चर्चा के लिए सरकार तैयार, विपक्ष का हंगामा

aajtak.in | 03 मार्च 2020, 3:19 PM IST

संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा हुआ. लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई. विपक्ष दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करता रहा. सरकार ने विपक्ष की मांग को स्वीकार कर लिया और होली के बाद इसपर चर्चा होगी. लेकिन विपक्ष इस पर तैयार नहीं है और वह तुरंत चर्चा चाहता है. विपक्ष की ओर से हंगामा जारी रहा, जिसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही को बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. वहीं राज्यसभा में भी हंगामा देखने को मिला, जिसके बाद ऊपरी सदन की कार्यवाही को भी बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

 

 

 

3:14 PM (4 वर्ष पहले)

गुलाम नबी आजाद क्या बोले

Posted by :- Devang Gautam
राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई है. कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि दिल्ली हिंसा पर पूरी दुनिया में चर्चा में हो रही है लेकिन संसद में नहीं हो रही है. दिल्ली में जो भी हुआ दुख की बात है. देश का कितना नुकसान हुआ है. हर धर्म के लोग मारे गए हैं. ये एक ऐसा विषय है जिसपर चर्चा होनी चाहिए ताकि दोबारा ऐसी हिंसा ना हो. विपक्ष इतना गैरजिम्मेदार नहीं है कि वो आग डालेगा. 
2:28 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में भी हंगामा

Posted by :- Devang Gautam
लोकसभा के अलावा राज्यसभा में भी जोरदार हंगामा देखने को मिला. दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग पर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि विपक्ष जब भी चाहे हम चर्चा करने के लिए तैयार हैं. वहीं कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि दिल्ली में जो हुआ वह गंभीर है. हम जब सरकार से पूछते हैं तो वो कहते हैं कि सब कुछ सामान्य है. हम जब चर्चा की मांग करते हैं तो वे कहते हैं कि माहौल सामान्य नहीं है.
2:24 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Devang Gautam
लोकसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
2:14 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली हिंसा पर चर्चा के लिए सरकार तैयार

Posted by :- Devang Gautam
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन को बताया कि सरकार दिल्ली हिंसा पर चर्चा को तैयार है. होली के बाद 11 तारीख को इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आपने (विपक्ष) चर्चा की मांग और सरकार इसके लिए तैयार है. हालांकि इस दौरान विपक्ष की ओर से हंगामा जारी रहा. विपक्ष तुरंत चर्चा चाहता है. स्पीकर नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन हुआ तो निलंबित कर दूंगा किसी भी पक्ष का क्यों ना हो. बता दें कि विपक्ष दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है. विपक्षी सांसद गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं.
Advertisement
2:03 PM (4 वर्ष पहले)

सदन की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Devang Gautam
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई है. इससे पहले दिल्ली हिंसा पर विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.

12:20 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी से मिलने के बाद क्या बोले सीएम केजरीवाल

Posted by :- Devang Gautam
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये शिष्टाचार मुलाकात थी. चुनाव जीतने के बाद मैंने प्रधानमंत्री से समय मांगा था. दिल्ली का विकास करने के लिए उनसे सहयोग मांगा. केजरीवाल के मुताबिक, पीएम ने कहा कि वह पूरी तरीके से दिल्ली के कामों के लिए सहयोग करेंगे. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली के हालात पर भी पीएम से बातचीत हुई. पिछले दो-तीन दिनों में चारों तरफ अफरातफरी का माहौल था. दिल्ली पुलिस ने अच्छा रोल अदा किया. दिल्ली पुलिस के अधिकारी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे थे. उन्होंने सड़कों पर उतरकर दिल्ली के अंदर माहौल खराब ना हो उसे रोकने की कोशिश की. सीएम ने कहा कि अगर पुलिस पहले ठीक से काम करती है तो नुकसान से बचाया जा सकता था. अब हम यह कोशिश करें कि भविष्य में ऐसी कोई वारदात नहीं हो.
12:06 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Devang Gautam
लोकसभा में विपक्ष का दिल्ली हिंसा पर हंगामा जारी है. सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई लेकिन हंगामे के चलते दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.
11:20 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी से मिलने पहुंचे अरविंद केजरीवाल

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने संसद भवन पहुंचे हैं. अरविंद केजरीवाल की मुख्यमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात है.
11:19 AM (4 वर्ष पहले)

स्पीकर ने हंगामा करने वालों को चेताया

Posted by :- Devang Gautam
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विपक्ष के सांसदों को चेतावनी दी है और अपील की कि कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने में सहयोग करें. स्पीकर ने कहा कि वे सांसदों को सदन में प्लेकार्ड और पोस्टर नहीं लाने देंगे. स्पीकर ने सांसदों को वेल में नहीं आने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर सांसद को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष ये साफ करे कि क्या वे प्लेकार्ड के साथ सदन में आना चाहते हैं. सोमवार को हुई धक्का-मुक्की पर उन्होंने कहा कि क्या आप सदन को ऐसे ही चलाना चाहते हैं. वहीं, विपक्ष के सांसद हंगामा करते रहे, जिसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
Advertisement
11:17 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Devang Gautam
उधर राज्यसभा में हंगामा हुआ. विपक्ष और सत्ता पक्ष के सांसदों में जुबानी झड़प हुई जिसके बाद कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.
11:10 AM (4 वर्ष पहले)

विपक्ष का दिल्ली हिंसा पर हंगामा

Posted by :- Devang Gautam
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सांसदों ने दिल्ली हिंसा पर हंगामा किया. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दिल्ली में लाश की कतार बढ़ रही है. इस विषय को उठाने का अधिकार हमें है. हम आपसे (लोकसभा अध्यक्ष) गुजारिश करते हैं आप इसपर चर्चा कराएं. सरकार चर्चा से भाग रही है.
10:50 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी की बीजेपी सांसदों को नसीहत

Posted by :- Devang Gautam
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी हित से बड़ा देश है और अगर मैं भारत माता की जय बोलता हूं तो मेरे ऊपर सवाल उठाया जाता है. हमको देश हित की लड़ाई लड़नी है, हमको देशहित को बड़ा रखना है. पार्टी हित को पीछे रखना है.
10:48 AM (4 वर्ष पहले)

ओम बिड़ला ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Posted by :- Devang Gautam
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने संसद सुचारू रूप से चलने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई. बीजेपी सांसद जसकौर मीणा और कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास के बीच कल हुई हाथापाई को लेकर बैठक बुलाई गई थी.
10:46 AM (4 वर्ष पहले)

आज फिर हंगामे के आसार

Posted by :- Devang Gautam
विपक्षी पार्टियां आज फिर संसद के दोनों सदनों में दिल्ली हिंसा का मामला उठाएंगी. सोमवार को विपक्षी पार्टियों के हंगामे के चलते सदन नहीं चल पाया था. आम आदमी के सांसद संजय सिंह का कहना है कि सरकार दिल्ली हिंसा पर चर्चा से क्यों भाग रही है. जब तक इस मुद्दे पर चर्चा नहीं होती इस मुद्दे को हम उठाते रहेंगे. उधर कांग्रेस भी चाहती है कि सरकार दिल्ली हिंसा के मामले में चर्चा करे और प्रधानमंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए.

Advertisement
10:35 AM (4 वर्ष पहले)

सुरक्षाकर्मी हुए अलर्ट

Posted by :- Devang Gautam
संसद भवन परिसर में सुबह उस दौरान सुरक्षाकर्मी अलर्ट पर आ गए जब कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर की गाड़ी मुख्य गेट से अंदर आई तो पीछे से आ रही गाड़ी ने बैरियर में टक्कर मारी, जिसकी वजह से लोहे के ऑटोमेटिक बैरिकेट्स निकल गए. उसकी वजह से विनोद सोनकर की गाड़ी पंक्चर हो गई.
10:33 AM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी संसदीय दल की हुई बैठक

Posted by :- Devang Gautam
संसद परिसर की लाइब्रेरी बिल्डिंग में भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे.
10:29 AM (4 वर्ष पहले)

संसद में आज भी हंगामे के आसार

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली हिंसा को लेकर संसद में आज भी हंगामे के आसार हैं. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.