Parliament budget session: दिल्ली हिंसा पर चर्चा के लिए सरकार तैयार, विपक्ष का हंगामा
aajtak.in | 03 मार्च 2020, 3:19 PM IST
संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा हुआ. लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई. विपक्ष दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करता रहा. सरकार ने विपक्ष की मांग को स्वीकार कर लिया और होली के बाद इसपर चर्चा होगी. लेकिन विपक्ष इस पर तैयार नहीं है और वह तुरंत चर्चा चाहता है. विपक्ष की ओर से हंगामा जारी रहा, जिसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही को बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. वहीं राज्यसभा में भी हंगामा देखने को मिला, जिसके बाद ऊपरी सदन की कार्यवाही को भी बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.