Advertisement

चेन्नई: अचानक धंसी रोड, ब्रेक लगाते-लगाते गड्ढे में बस और कार

चेन्नई के अन्ना सलाई रोड पर एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल अचानक सड़क धंसने से स्टेट टूरिस्ट डिपार्टमेंट की बस और एक कार बुरी तरह फंस गई.

अचानक सड़क धंसने से स्टेट टूरिस्ट की बस और एक कार बुरी तरह फंस गई। अचानक सड़क धंसने से स्टेट टूरिस्ट की बस और एक कार बुरी तरह फंस गई।
मोहित ग्रोवर
  • चेन्नई,
  • 09 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:57 AM IST

चेन्नई के अन्ना सलाई रोड पर एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल अचानक सड़क धंसने से स्टेट टूरिस्ट डिपार्टमेंट की बस और एक कार बुरी तरह फंस गई. हालांकि इस हादसे में 35 यात्रियों को पुलिस अधिकारियों ने सकुशल बाहर निकाला लिया है. कुछ यात्रियों को हलकी चोटें भी आई हैं.

चल रहा था चेन्नई मेट्रो का काम

दरअसल चेन्नई में अमेरिकी काउंसलेट के नजदीक अन्ना सलाई सड़क है. यही जेमिनी पुल के पास चेन्नई मेट्रो का काम चल रहा है. खुदाई के दौरान ये गड्ढा या क्रेटर बन गया. चेन्नई मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक मेट्रो के लिए टनल बोरिंग का काम चल रहा था.

Advertisement

बस के ड्राइवर के मुताबिक बस स्टॉप में मुझे कुछ हलचल महसूस हुई थी. ड्राइवर ने आगे कहा कि शुरुआत में ये टायर पंक्चर लगा. जब बाहर की तरफ झांकां तो मैंने सड़क को धंसते हुए देखा. ड्राइवर ने उसी वक्त पैसेंजर्स को उतारने के लिए कहा और बस नीचे की तरफ धंसने लगी. इसी दौरान पास से आ रही कार भी धंस गई. ये कार चेन्नई के मोगाप्पेयर के रहने वाले की है.

हादसे की जांच कर रहे हैं अधिकारी

पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर हादसे के कारणों का पता लगाने में लग गए हैं. पूरे इलाके को पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है. वहीं गड्ढे में फंसी सरकारी बस और कार को निकालने की कोशिश की जा रही है. सड़क को घेर कर दोनों गाड़ियों को निकालने की कोशिश जारी है.

Advertisement

तमिलनाडु के वित्त मंत्री डी. जयाकुमार भी घटनास्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेट्रो का काम साल 2009 से चल रहा है. ये पहला मौका है जब चेन्नई में इस तरह का कोई हादसा हुआ है. हम इसे एक सीख की तरह लेंगे और कोशिश करेंगे और कोशिश करेंगे कि ऐसे हादसे न हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement