Advertisement

जब हल्लाबोल में जदयू और आरजेडी प्रवक्ता के बीच हुई तू तू-मैं मैं

इस पर केसी त्यागी भड़क गए और शक्ति यादव की तरफ मुखातिब होते हुए कहा, 'तुम्हारा नेता (लालू यादव) तो जेल में है, तुम ऐसी पार्टी के सदस्यों हो जो अपराधियों से भरी हुई. तुम कैसे यहां आकर बैठ गए.'

आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव और जेडीयू नेता केसी त्यागी आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव और जेडीयू नेता केसी त्यागी
वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

उपचुनाव नतीजों के बाद गुरुवार को जदयू और आरजेडी प्रवक्ताओं के बीच तू तू-मैं मैं हो गई. आजतक के मशहूर शो हल्ला बोल में जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी और आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली.

दरअसल, पैनल में बैठे बसपा नेता सुधींद्र भदौरिया ने आरोप लगाया कि केंद्र की एनडीए सरकार की छवि दलित विरोधी है, इस पर केसी त्यागी प्रतिक्रिया दे रहे थे, उसी दौरान बीच में आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने उन्हें टोक दिया. इस पर केसी त्यागी भड़क गए और शक्ति यादव की तरफ मुखातिब होते हुए कहा, 'तुम्हारा नेता (लालू यादव) तो जेल में है, तुम ऐसी पार्टी के सदस्यों हो जो अपराधियों से भरी हुई. तुम कैसे यहां आकर बैठ गए.'

Advertisement

इसके बाद क्या था. शक्ति यादव भी भड़क गए और केसी त्यागी को बोलने लगे, तुम्हारी पार्टी में तो अपराधी भरे पड़े हैं, तुम कैसे यहां आकर बैठ गए. इस पर कार्यक्रम को होस्ट कर रही अंजना ओम कश्यप ने हस्तक्षेप किया तो शक्ति यादव ने केसी यादव को कहा कि उन्हें गरिमा का ख्याल रखना चाहिए.

बता दें कि 10 राज्यों की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे गुरुवार को घोषित हुए. इन उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी सिर्फ दो सीटों पर जीत दर्ज कर पाई, जबकि कई जगह उसे मुंह की खानी पड़ी है. इन सीटों में से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट, महाराष्ट्र की पालघर और उत्तर प्रदेश की ही नूरपुर विधानसभा सीट थीं.   

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement