Advertisement

संसदीय समिति इनफ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में फेसबुक और कैम्ब्रिज एनालिटिका को लेकर सवाल उठे

अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा हैं कि संसदीय समिति इन्फ़ॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी जनता से जुड़े  डेटा सिक्यरिटी और ऑनलाइन प्राइवसी की जांच कर रही है. इस मामले पर आम जनता से उनकी राय मांगी है.

अनुराग ठाकुर अनुराग ठाकुर
हिमांशु मिश्रा/राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:18 AM IST

कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा डेटा चोरी मामले के तूल पकड़ने के बाद संसदीय समिति इनफ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने आईटी मंत्रालय के अधिकारियों से कहा कि फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइटों से उनके प्लेटफार्मों का इस्तेमाल भारत के चुनावों को प्रभावित करने के लिए नहीं किया जाएगा, ऐसा सभी से लिखित में भरोसा लिया जाये.

समिति ने सभी सदस्यों से आईटी मंत्रालय के अधिकारियों को कहा कि फेसबुक से सवाल-जवाब का ब्यौरा माँगा हैं । समिति के कई सदस्यों ने कहा कि सरकार को फेसबुक के कदमों और अन्य सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्मों की डिटेल को देखना चाहिए कि उनके दुरुपयोग से बचने के लिए क्या क़दम उठाए गए हैं और क्या नए क़दम उठाये जा सकते हैं.

Advertisement

समिति के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा हैं कि संसदीय समिति इन्फ़ॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी जनता से जुड़े  डेटा सिक्यरिटी और ऑनलाइन प्राइवसी की जांच कर रही है. इस मामले पर आम जनता से उनकी राय मांगी है.

बैठक में कई सदस्यों ने ये भी कहा कि आम जनता से जुड़े डेटा सिक्योरिटी और ऑनलाइन प्राइवेसी के प्रोटेक्शन के लिए मज़बूत पॉलिसी बनानी चाहिए. अगर उसके बाद कोई सोशल नेटवर्किंग साइटों के प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल भारत में चुनावों को प्रभावित करने या अन्य रूप में मिस्यूज़ करता है तो उसे सज़ा हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement