Advertisement

खड़गे ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दिया, कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जीतने से पहले ही फैसला

उदयपुर में कांग्रेस ने चिंतन शिविर आयोजित किया था, जिसमें एक नेता, एक पद का प्रस्ताव पारित किया गया था. शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में नेता विपक्ष पद से अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक के गुलबर्गा से सांसद रहे हैं. 2019 के चुनाव में वे हार गए थे. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक के गुलबर्गा से सांसद रहे हैं. 2019 के चुनाव में वे हार गए थे.
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. खड़गे ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में नामांकन किया था. उनके सामने तिरुवंतपुर से सांसद शशि थरूर और झारखंड के नेता केएन त्रिपाठी उम्मीदवार हैं. खड़गे ने चुनाव जीतने से पहले ही पद छोड़ दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास भेज दिया है.

Advertisement

बता दें कि उदयपुर में कांग्रेस ने चिंतन शिविर आयोजित किया था, जिसमें एक नेता, एक पद का प्रस्ताव पारित किया गया था. शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में नेता विपक्ष पद से अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है. इसके साथ ही ये कयासबाजी तेज हो गई है कि अब कांग्रेस अगला नेता विपक्ष किसे बनाने जा रही है? 

कांग्रेस किसे देखना चाहेगी राज्यसभा में नेता विपक्ष?

दरअसल, पार्टी के सामने चुनौती है कि वह दक्षिण और उत्तर में कैसे संतुलन बनाकर रखे. अगर वरिष्ठता को देखें तो राज्यसभा में पी चिदंबरम सबसे सीनियर नेता हैं. उनके बाद दिग्विजय सिंह का नाम आता है. दिग्विजय सिंह हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार थे. हालांकि, आखिरी समय उन्होंने कदम वापस खींच लिए थे और खड़गे का समर्थन करने का ऐलान किया था.

Advertisement

चुनाव में खड़गे की वाइल्ड कार्ड एंट्री

कांग्रेस के इस चुनाव में गांधी परिवार मैदान में नहीं है, लेकिन सच ये भी है कि गांधी परिवार की चॉइस ही चलेगी. कहने को कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज तीन नामांकन हुए हैं. नामांकन के आखिरी दिन गांधी परिवार के भरोसेमंद मल्लिकार्जुन खड़गे ने वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी है. बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात तक सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बीच अध्यक्ष को लेकर एक मीटिंग हुई, उसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे को 10 जनपथ बुलाया गया और सुबह तक खड़गे का चुनाव में उतरना तय हो गया. गांधी परिवार के बैकडोर सपोर्ट की वजह से खड़गे का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है..

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement