Advertisement

पटरी से उतरीं पटना-गुवाहाटी कैपिटल एक्सप्रेस की दो बोगियां, 2 की मौत, 6 घायल

बिहार के पटना से असम में गुवाहाटी जा रही कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतरने के कारण मंगलवार को 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक्सप्रेस ट्रेन बिहार के राजेन्द्र नगर टर्मिनल से गुवाहाटी जा रही थी.

पटरी से उतरी ट्रेन पटरी से उतरी ट्रेन
सबा नाज़/BHASHA/मनोज्ञा लोइवाल
  • अलीपुरद्वार,
  • 07 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

बिहार के पटना से असम में गुवाहाटी जा रही कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतरने के कारण मंगलवार को 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं.  एक्सप्रेस ट्रेन बिहार के राजेन्द्र नगर टर्मिनल से गुवाहाटी जा रही थी.

ट्रेन दुर्घटना उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार रेलवे डिविजन मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर शामुकतला रोड स्टेशन पर रात करीब नौ बजे हुई. नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेन वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गयी है.

Advertisement

अलीपुरद्वार डीआरएम संजीव किशोर ने कहा कि घायलों को अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेजा गया है और राहत कार्य चल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement