
दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य के कोयंबटूर जिले में जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है. इसमें बाइक सवार एक शख्स हवा में उड़ता दिखाई दिया. दिल दहलाने वाले इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
दरअसल, बाइस सवार शख्स जैसे ही एक मोड़ पर मुड़ा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गई. टक्कर होते ही मोटर साइकिल पर सवार शख्स दूर जाकर गिर गया. बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल उस शख्स को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
वहीं, कार ड्राइवर तेजी से मौके से फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपी कार ड्राइवर की तलाश में जुटी है. बता दें कि रफ्तार के कहर का ये कोई नया मामला नहीं है, इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें बाइक सवार के परखच्चे तक उड़ गए.
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक तेज रफ्तार डंपर के एक कार के ऊपर पलटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और तीन साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि रोहिणी इलाके में यू-टर्न लेते समय बालू से लदा डंपर एक ऑडी कार पर पलट गया. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था.