Advertisement

कास्टिंग काउच के बहाने रेणुका चौधरी का PM पर वार, कहा- संसद भी इससे अछूती नहीं

रेणुका चौधरी ने कहा, ''कास्टिंग काउच हर क्षेत्र में है. कास्टिंग काउच एक शब्दावली है, जिसका मतलब सेक्सुअल हैरेसमेंट होता है. जिस तरह संसद में प्रधानमंत्री ने मुझ पर टिप्पणी की और फिर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने जिस तरह वीडियो डाला, वो मेरी मर्यादा के खिलाफ था. पीएम ने मुझे शूर्पणखा कहा मैं शूर्पणखा ही ठीक हूं. मैं सीता नहीं बनना चाहती हूं.''

रेणुका चौधरी (फाइल) रेणुका चौधरी (फाइल)
मोहित ग्रोवर/कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

कास्टिंग काउच पर बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान द्वारा दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने संसद में हँसने पर पीएम मोदी की टिप्पणी का जिक्र किया. साथ ही मौजूदा कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया.

रेणुका चौधरी ने कहा, ''कास्टिंग काउच हर क्षेत्र में है. कास्टिंग काउच एक शब्दावली है, जिसका मतलब सेक्सुअल हैरेसमेंट होता है. जिस तरह संसद में प्रधानमंत्री ने मुझ पर टिप्पणी की और फिर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने जिस तरह वीडियो डाला, वो मेरी मर्यादा के खिलाफ था. पीएम ने मुझे शूर्पणखा कहा मैं शूर्पणखा ही ठीक हूं. मैं सीता नहीं बनना चाहती हूं.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास मंत्री रहते हुए मैंने ही कार्यस्थल पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के खिलाफ बिल लाया था. वहीं, कास्टिंग काउच के मुद्दे पर बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान के बयान पर अलग-अलग टिप्पणियां आ रही हैं. रेणुका चौधरी ने कहा कि ऐसा सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि हर जगह होता है. उन्होंने कहा कि ये ना सोचें की संसद इससे अछूती है या अन्य काम करने की जगह इससे अछूती हैं. अब समय आ गया है कि देश को इस मुद्दे पर खड़ा होना चाहिए और बोलना चाहिए Me Too.

सरोज खान ने क्या कहा था?

मालूम हो कि मंगलवार सुबह सरोज खान ने कास्टिंग काउच पर कहा था कि ये सब तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है. हर लड़की पर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है. इंडस्ट्री में लड़की को को रेप करके छोड़ नहीं देते, रोजी-रोटी भी देते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसलिए सिर्फ फ‍िल्म इंडस्ट्री के पीछे नहीं पड़ना चाहिए. वैसे भी ये सारी चीजें लड़की के ऊपर है कि वो क्‍या करना चाहती है. तुम ऐसे लोगों के हाथ में नहीं आना चाहते तो मत आओ. अगर तुम्‍हारे पास कला है तो अपने आपको इंडस्‍ट्री में बेचने की क्‍या जरूरत है. हालांकि, बाद में सरोज खान ने अपने बयान पर माफी भी मांग ली थी.

बता दें कि दक्षिण भारत की एक स्ट्रगलर एक्ट्रेस श्री रेड्डी के हाल ही में दिए गए बयान की वजह से भारत की फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर काफी बहस हो रही है. सरोज खान के इस बयान पर काफी लोग उनकी भाषा की आलोचना कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement