Advertisement

एयरलाइन घोटाले में पहली गिरफ्तारी, CBI ने दीपक तलवार को किया अरेस्ट

एयरलाइन घोटाला मामले में CBI ने कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में देश की प्रीमियम जांच एजेंसी ने पहली गिरफ्तारी की है.

सीबीआई (फाइल फोटो) सीबीआई (फाइल फोटो)
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

एयरलाइन घोटाला मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में देश की प्रीमियम जांच एजेंसी ने पहली गिरफ्तारी की है.

सीबीआई यूपीए शासन के दौरान एअर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के लिए विमानों की खरीद में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है. सीबीआई ने मामले में दीपक तलवार की गिरफ्तारी के बाद 14 दिन की हिरासत मांगी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक तलवार ने विदेशी निजी एयरलाइंस के पक्ष में वार्ता करने में कथित तौर बिचौलिए की भूमिका निभाई है. इससे एयर इंडिया को घाटा हुआ है.

Advertisement

वहीं एयर इंडिया के मुनाफे वाले मार्गो पर सीट साझेदारी में विदेशी निजी एयरलाइंस के पक्ष में वार्ता करने में बिचौलिए की भूमिका निभाने के लिए ईडी ने आदित्य तलवार को आरोपी बनाया है. आदित्य तलवार को उसके पिता दीपक तलवार के साथ आरोपी बनाया गया है. ईडी दीपक तलवार के खिलाफ धनशोधन से जुड़े विभिन्न मामलों की जांच भी कर रही है.

दीपक तलवार को 30 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पित कर लाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement