Advertisement

व्यापम घोटाला: सीबीआई ने कानपुर के चायवाले को भेजा समन

मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले की जांच कर रही सीबीआई कोर्ट ने कानपुर के एक चाय वाले को समन जारी किया है. चाय वाले राजू को 13 जनवरी को मध्य प्रदेश के सागर स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में हाजिर होना है.

मेडिकल की भर्ती परीक्षाओं में हुई थी गड़बड़ी मेडिकल की भर्ती परीक्षाओं में हुई थी गड़बड़ी
सबा नाज़
  • कानपुर,
  • 11 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले की जांच कर रही सीबीआई कोर्ट ने कानपुर के एक चाय वाले को समन जारी किया है. चाय वाले राजू को 13 जनवरी को मध्य प्रदेश के सागर स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में हाजिर होना है.

लाला लाजपत राय अस्पताल के बाहर किराए के ठेले पर चाय का कारोबार चलाने वाले राजू को जब मध्यप् रदेश पुलिस के एक सिपाही ने नोटिस थमाया तो उसके होश उड़ गए. राजू का कहना है कि वह न तो कभी मध्य प्रदेश गया और न ही किसी व्यापम घोटाले के बारे में उसने कभी सुना.

Advertisement

GSVM कॉलेज के 50 से ज्यादा लोगों की होगी जांच
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक घोटालेबाजों की मदद के लिए सॉल्वर के रूप में काम करने वाले करीब 125 संदिग्धों में 58 से ज्यादा कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) के हैं.

मेडिकल की भर्ती परिक्षाओं में गड़बड़ी का मामला
बता दें कि राज्य में पीएमटी, पीईटी से लेकर कई अन्य व्यावसायिक परीक्षाएं और श्रेणी तीन व चार की भर्ती परीक्षाएं व्यापम आयोजित करता है. इन परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी के खुलासे के बाद जांच एसटीफ ने की. आगे चलकर हाईकोर्ट द्वारा गठित एसआईटी की निगरानी में एसटीएफ जांच चली और अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement