Advertisement

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे पूर्व आयकर अफसर के ठिकानों पर CBI की रेड

सीबीआई ने श्रीवास्तव के ऑफिशियल निवास पंडारा रोड पर छापा मारा. इसके अलावा एस.के श्रीवास्तव के दो चार्टर्ड अकाउंटेंट सहयोगी अनिल प्रह्लाद कुमार और केपी गर्ग के भी ठिकानों पर छापेमारी की.

सीबीआई ने की छापेमारी सीबीआई ने की छापेमारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

भ्रष्टचार के आरोप का सामना कर रहे पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर एस के श्रीवास्तव के ठिकानों पर आज सीबीआई ने छापेमारी की. श्रीवास्तव को भ्रष्टाचार के आरोप में सरकार ने जबरन रिटायर कर दिया था. आज सीबीआई ने श्रीवास्तव और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर रेड मारी.

सीबीआई ने श्रीवास्तव के ऑफिशियल निवास पंडारा रोड पर छापा मारा. इसके अलावा श्रीवास्तव के दो चार्टर्ड अकाउंटेंट सहयोगी अनिल प्रह्लाद कुमार और केपी गर्ग के भी ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई ने श्रीवास्तव की पत्नी के वसंत विहार स्थित बुटीक पर भी रेड मारी है. आज सीबीआई ने कुल 12 ठिकानों पर छापे मारे हैं. इसमें 4 दिल्ली, 5 गाजियाबाद, 1 नोएडा और 2 मुरादनगर में है.

Advertisement

इस दौरान एसके श्रीवास्तव के घर से सीबीआई ने 2.47 करोड़ की जूलरी, 16.44 लाख कैश, 10 लाख की घड़ियां जब्त की हैं. बैंक अकाउंट डिटेल के साथ प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी जब्त किए हैं. श्रीवास्तव के बैंक अकाउंट से 1.3 करोड़ रुपए मिले हैं.

श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने बतौर इनकम टैक्स कमिश्नर जून 2019 में बैकडेट ऑर्डर पास किए हैं. इसके बाद सरकार ने उन्हें जबरन रिटायर कर दिया था. एजेंसी ने उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के अलावा आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.

केंद्र सरकार ने किया जबरन रिटायर

रूल 56 के तहत जिन अफसरों को रिटायर किया गया, उनमें 1985 बैच के आईआरएस अशोक अग्रवाल, एसके श्रीवास्तव (आईआरएस 1989), होमी राजवंश (आईआरएस 1985) प्रमुख हैं. इसके अलावा बीबी राजेंद्र प्रसाद, अजॉय कुमार सिंह, बी अरुलप्पा, आलोक कुमार मित्रा, चांदर सेन भारती, अंडासु रवींद्र, विवेक बत्रा, स्वेताभ सुमन और राम कुमार भार्गव को भी जबरन रिटायर किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement