Advertisement

लंकेश और दाभोलकर हत्याकांड की कड़ी जुड़ी, एक ही पिस्तौल से हुई दोनों हत्याएं: CBI

सीबीआई को वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश और सामाजिक कार्यकर्ता दाभोलकर हत्याकांड की कड़ी जोड़ने में कामयाबी मिली है. जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि दोनों की हत्या में एक ही पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया.

नरेंद्र दाभोलकर और गौरी लंकेश (फाइल फोटो) नरेंद्र दाभोलकर और गौरी लंकेश (फाइल फोटो)
राम कृष्ण/पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 26 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में उसी हथियार का इस्तेमाल किया गया था, जिससे सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की हत्या को अंजाम दिया गया था. सीबीआई ने पुणे कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखने के दौरान यह जानकारी दी.

सीबीआई के मुताबिक दाभोलकर हत्याकांड के आरोपी सचिन प्रकाशराव अंदुरे ने पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा किया. हालांकि अभी तक मामले की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) रिपोर्ट नहीं आई है.

Advertisement

अदालत में पेश की गई रिमांड रिपोर्ट के मुताबिक दाभोलकर हत्याकांड के आरोपी सचिन प्रकाशराव अंदुरे से पूछताछ में सीबीआई को पता चला कि गौरी लंकेश की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल उसको अमोल काले ने दी थी. अमोल काले वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले में आरोपी है. गौरी लंकेश की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी अमोल काले ने अंदुरे को 7.65 एमएम की देसी पिस्तौल और तीन गोलियां दी थी.

बता दें कि दाभोलकर की हत्या के चार साल बाद गौरी लंकेश की हत्या हुई थी. इन दोनों ही मामलों में सनातन संस्था समेत दक्षिणपंथी संगठनों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. हालांकि सीबीआई ने अपनी रिमांड याचिका में किसी भी संगठन का नाम नहीं लिया है, जो इन मामलों में शामिल हो सकता है.

वहीं, पुणे की अदालत ने दाभोलकर हत्याकांड के आरोपी अंदुरे की सीबीआई कस्टडी 30 अगस्त तक बढ़ा दी. उसको रविवार को पुणे की जिला अदालत में पेश किया गया. इससे पहले पिछले सप्ताह उसे औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई के मुताबिक सचिन प्रकाशराव अंदुरे पहला शूटर और शरद कलसकर दूसरा शूटर है, जिन्होंने नरेंद्र दाभोलकर पर गोलियां चलाई थी.

Advertisement

रविवार को सीबीआई के वकील ने अंदुरे की हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि दाभोलकर और गौरी लंकेश के हत्यारों के बीच संबंध है. गौरी लंकेश की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल सचिन प्रकाशराव अंदुरे और उसके सहयोगी के घर से बरामद की गई. यही पिस्तौल दाभोलकर की हत्या के लिए भी इस्तेमाल की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement