Advertisement

इंद्राणी के आरोप को झुठला रहे कार्ति, CBI ने की नार्को टेस्ट की मांग

सीबीआई ने कोर्ट से कहा है कि कार्ति चिदंबरम जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसलिए कार्ति चिदंबरम का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दी जाए.

कार्ति चिदंबरम कार्ति चिदंबरम
जावेद अख़्तर/मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार किए गए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. सीबीआई ने इस संबंध में कोर्ट में अपील कर इजाजत मांगी है.

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कोर्ट से कहा है कि कार्ति चिदंबरम जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसलिए कार्ति चिदंबरम का नार्को टेस्ट (झूठ पकड़ने वाला परीक्षण) कराने की अनुमति दी जाए.

Advertisement

विशेष न्यायाधीश सुनील राणा ने कहा कि अदालत नौ मार्च को इस मामले पर दो अन्य आवेदनों के साथ विचार करेगी. अन्य दो आवेदनों में कार्ति चिदंबरम के चार्टर्ड एकाउंटेंट एस भाष्करण और सह आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की पेशी वारंट की मांग की गई है. भाष्करण को धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया है.

6 दिन की सीबीआई हिरासत के बाद कार्ति को मंगलवार को तीन और दिनों के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया था. अदालत ने कहा था कि सच्चाई तक पहुंचने के वास्ते सबूत जुटाने के लिए जांच की निरंतरता बरकरार रखने के लिए कार्ति की हिरासत बढ़ाना जरुरी है.

सीबीआई ने तीसरे आवेदन में इंद्राणी मुखर्जी का बयान फिर से लेने की इजाजत मांगी है. सीबीआई का मानना है कि इस पूरे केस में इंद्राणी मुखर्जी के बयान बेहद अहम है. लेकिन इंद्राणी ने जो आरोप लगाए उन्हें कार्ति ने मानने से इनकार कर दिया. जिसके चलते सीबीआई ने कार्ति का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है.

Advertisement

बता दें कि कार्ति चिदंबरम पर घूस लेने का आरोप है. हालांकि, वो लगातार कह रहे हैं कि उनके पिता की छवि खराब करने के लिए ये बदले की राजनीति उनके खिलाफ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement