Advertisement

तमिलनाडु: नायडू बोले- गवर्नर अपना काम कर रहे हैं, वहां CM की पोस्ट ही नहीं

भाजपा के पास तमिलनाडु विधानसभा में कोई सदस्य नहीं है और पार्टी के लिए वहां सरकार बनाने की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा, हम कोई आधार तैयार नहीं कर रहे हैं कि यह उनका आंतरिक मामला है.

तमिलनाडु मुद्दे पर बोले नायडू तमिलनाडु मुद्दे पर बोले नायडू
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

तमिलनाडु में चल रहे सियासी संकट के बीच पहली बार केंद्र के किसी बड़े मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू का कहना है कि गवर्नर विद्यासागर राव अपना काम कर रहे हैं. नायडू ने कहा कि जब आप राज्यपाल को पत्र लिख रहे हैं, किसी को उन पर निहित स्वार्थ से कार्य करने का आरोप नहीं लगाना चाहिए. वह बहुत ही निष्पक्ष ढंग से व्यवहार कर रहे हैं और अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं.

Advertisement

सीएम की पोस्ट खाली नहीं
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कोई पद ही खाली नहीं है जिसे भरा जाना है क्योंकि पहले से ही एक सरकार है जिसका नेतृत्व एक मुख्यमंत्री कर रहे हैं. नायडू बोले कि तथ्य यह है कि पनीरसेल्वम, मैडम (जयललिता) के दौरान भी मुख्यमंत्री चुने गए थे. तत्पश्चात अन्नाद्रमुक नेताओं ने स्वयं उन्हें मुख्यमंत्री बनाया. उन्होंने कहा कि मैं उनका कोई पैरवीकार नहीं कि उनकी ओर से समझाउं, नायडू ने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा के पास तमिलनाडु विधानसभा में कोई सदस्य नहीं है और पार्टी के लिए वहां सरकार बनाने की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा, हम कोई आधार तैयार नहीं कर रहे हैं कि यह उनका आंतरिक मामला है.

शशिकला बनाम पन्नीरसेल्वम
रविवार को शशिकला के सभी विधायकों को मीडिया के सामने पेश करने और यह दावा करने की वह आजाद हैं उनपर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं है. वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम का कहना है कि शशिकला को मगरमच्छ के आंसू बहाने के बजाय सभी विधायकों को छोड़ देना चाहिए.

Advertisement

पन्नीरसेल्वम ने कहा कि बहुत से विधायकों ने मुझसे संपर्क किया है, उनका कहना है कि एक विधायक के ऊपर 4 गुंडे नजर रख रहे हैं. उनके ऊपर कड़ी नजर रखी जा रही है. वहीं उन्हें रिसोर्ट से भी बाहर नहीं आने दिया जा रहा है. वहीं पुलिस का इस्तेमाल कर विधायकों को छुड़ाने के सवाल पर पन्नीरसेल्वम बोले कि इस तरह का फैसला किसी भी बुरी स्थिति को पैदा कर सकता है.

इससे पहले शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक रिसॉर्ट में अन्नाद्रमुक के विधायकों बंधक बनाकर रखे जाने संबंधित खबरों के बारे में पार्टी प्रमुख शशिकला का कहना है कि यह विद्रोहियों और प्रतिद्वंद्वियों द्वारा फैलाया जा रहा झूठ और खबरें हैं. उन्होंने कहा कि विधायक अपनी पार्टी और सरकार को बनाए रखने के पक्ष में स्वतंत्र और प्रतिबद्ध हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement