Advertisement

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नई कोयला आपूर्ति नीति को मंजूरी

सीसीईए ने आज बिजली घरों को कोयला आपूर्ति की नई व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिये एक नीति को मंजूरी दी. बिजली घरों के लिये इस नई कोयला आपूर्ति व्यवस्था से उत्पादकों को व्यवस्थित तरीके से ईंधन की आपूर्ति करने में मदद मिलेगी.

दूर होगी बिजली आपूर्ति की समस्या दूर होगी बिजली आपूर्ति की समस्या
BHASHA
  • नई दिल्ली ,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

बिजली घरों को कोयले की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये सरकार ने आज एक नई कोयला आपूर्ति व्यवस्था संबंधी नीति को मंजूरी दे दी.

केन्दीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति 'सीसीईए' ने उल्टी नीलामी के जरिये बिजली घरों को कोयले की पर्याप्त आपूर्ति कराने के मकसद से इस नीति को मंजूरी दी है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘सीसीईए ने आज बिजली घरों को कोयला आपूर्ति की नई व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिये एक नीति को मंजूरी दी.’’ बिजली घरों के लिये इस नई कोयला आपूर्ति व्यवस्था से उत्पादकों को व्यवस्थित तरीके से ईंधन की आपूर्ति करने में मदद मिलेगी

Advertisement

सूत्रों के अनुसार सरकार के प्रयास और अंतरराष्ट्रीय बाजार की परिस्थितियों से इस शुष्क ईंधन के दाम नीचे लाने में मदद मिली है और घरेलू उत्पादन बढ़ा है लेकिन विद्युत संयंत्रों को प्रतिस्पर्धी दरों पर कोयला संपर्क उपलब्ध कराने के लिये एक प्रणाली की जरूरत है.

सूत्रों का कहना है कि नई नीति से यह चिंता दूर होगी और बिजली घरों के लिये उनकी जरूरत के मुताबिक कोयले की आपूर्ति के वास्ते उचित प्रणाली तैयार होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement