
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार दूसरी दफे प्रचंड जीत के साथ लगातार दूसरी बार केंद्र की सत्ता पर काबिज हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं.
मोदी के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने परकेंद्र के मंत्री और भाजपा के नेता जहां सरकार की उपलब्धियां गिनाने में जुटे हैं. वहीं विपक्षी नेताओं ने भी सरकार पर अपने अंदाज में निशाना साधा.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर शायराना अंदाज में जमकर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, अर्थव्यवस्था करके चौपट, मौन बैठी है सरकार संकट में हैं कंपनियां, ठप्प हो रहा व्यापार, ड्रामे से, छल से, झूठ से, प्रचार से करके कपट, जन-जन से छुपा रहे, देश की हालत विकट.
कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट कर कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट कर उद्योग जगत में मंदी की आहट को मोदी सरकार को घेरा है. प्रियंका ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर गृह मंत्री अमित शाह समेत कई मंत्रियों और भाजपा के नेताओं ने ट्वीट कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.