Advertisement

मोदी का मिशन पूर्वांचल! गोरखपुर रैली में PM के भाषण की 21 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रैली को संबोधित किया. रैली में मोदी की नजर में पूर्वांचल के किसान रहे. रैली से पहले मोदी ने गोरखपुर में AIIMS और फर्टिलाइजर प्लांट की आधारशि‍ला रखी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अमित कुमार दुबे
  • गोरखपुर,
  • 22 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

पीएम मोदी ने शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रैली को संबोधित किया. रैली में मोदी की नजर में पूर्वांचल के किसान रहे. रैली से पहले मोदी ने गोरखपुर में AIIMS और फर्टिलाइजर प्लांट की आधारशि‍ला रखी.

मोदी के भाषण की बड़ी बातें:-

1. भाषण की शुरुआत भोजपुरी की चंद लाइनों से की. कहा, जनता से किए वादे पूरे करने आया हूं.
2. यूपी की जनता ने मुझे चुनकर दिल्ली भेजा. जागरुक सांसदों को चुना.
3. जनता के मजबूत सांसद दिन रात काम कर रहे हैं.
4.
पूर्वी और पश्चिमी भारत विकास के दो पहिए हैं. पश्चिमी के साथ पूर्वी छोर भी मजबूत होगा.
5. पूर्वी यूपी में तीसरी हरित क्रांति होगी. मौजूदा केंद्र सरकार को किसानों की भलाई की चिंता है.
6. पूर्वी भारत के किसानों के साथ अन्याय हुआ. देश के कारखाने बंद थे, बाहर से खाद मंगाई जाती थी.
7. यूरिया किसानों को नहीं मिलता था. केंद्र सरकार से कोई जवाब नहीं मिलता था. सब्सिडी केमिकल फैक्ट्री वालों को मिलती थी.
8. हमने यूरिया की कालाबाजारी रोकी. बंद पड़े कारखाने फिर शुरू होंगे.
9. कुछ लोग सरकार की आलोचना के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन उन्हें किसानों की चिंता नहीं होती.
10. गन्ना किसानों का हजारों करोड़ का बकाया था. अब सिर्फ 170 करोड़ रुपये बकाया है. गन्ना किसानों का 93 फीसदी भुगतान हुआ.
11. यूपी की अर्थव्यवस्था गैस आधारित होगी. गैस से यूरिया बनाने का खर्चा कम होगा.
12. गोरखपुर के हर घर में पाइपलाइन से गैस पहुंचेगी.
13
. यूपी में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत हो गई है. गरीबी को हराने की विजय यात्रा शुरू हो गई है.
14. गोरखपुर में एम्स का शि‍लान्यास किया. यहां 1000 करोड़ रुपये की लागत से 700 बिस्तरों वाला अस्पताल बनेगा.
15. यहां इलाज के अभाव में बच्चों की मौत हो जाती है. हम पूर्वांचल के बच्चों को मरने नहीं देंगे.
16. यूपी को बजट में 7 हजार करोड़ रुपये दिए. पैसे देने के बावजूद काम अटका हुआ है.
17. यूपी में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. अच्छी सड़कें बनने से टूरिस्ट आते हैं. टूरिज्म से छोटे व्यापारियों को भी फायदा होता है.
18. केंद्र सरकार ने सोनौली से गोरखपुर नेशनल हाइवे के लिए 570 करोड़, गोरखपुर-वाराणसी 650 करोड़ रुपये दिए हैं.
19. यूपी के 1529 गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है. अब सिर्फ 175 गांवों में बिजली पहुंचाना बाकी.
20. आपने दिल्ली में ऐसी सरकार बनाई जो दौड़ रही है, लखनऊ में भी ऐसी सरकार बनाइए जो आपके लिए दौड़े. मैं सीढियां भी तेज चढ़ता हूं.
21. सिर्फ विकासवाद से यूपी का भला संभव है. परिवारवाद, जातिवाद के जहर से यूपी का भला नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement