Advertisement

List of Bharat Ratna and Padma Award Winner: 3 हस्तियों को भारत रत्न और 112 को मिलेगा पद्म सम्मान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रणब मुखर्जी,  भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को भारत रत्न देने का ऐलान किया था. इसके अलावा 112 लोगों को पद्म पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है.

फाइल फोटो (आजतक) फाइल फोटो (आजतक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. इस बार कुल 112 लोगों को पद्म पुरस्कार दिए गए हैं. इनमें 4 लोगों को पद्म विभूषण, 14 लोगों को पद्म भूषण जबकि 94 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार दिया गया है.  इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, गायक भूपेन हजारिका और समाजसेवी नानाजी देशमुख को भारत रत्न देने का ऐलान किया था.

Advertisement

जिन लोगों को पद्म पुरस्कार दिए गए हैं उनकी सूची नीचे है. जिन लोगों को पुरस्कार दिया गया है उनमें 21 महिलाएं हैं. 11 शख्स ऐसे हैं जो विदेशी, NRI/PIO/OCI कैटेगरी से आते हैं. पद्म पुरस्कार 3 लोगों को मरणोपरांत दिया गया है. जबकि एक ट्रांसजेंडर को पुरस्कार दिया गया है.

पद्म विभूषण

तीजन बाई, इस्माइल उमर गुलेह (विदेशी), अनिलकुमार मणिभाई नाइक, बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे

पद्म भूषण

जॉन चेम्बर्स (विदेशी), सुखदेव सिंह ढींडसा, प्रवीण गोरधन, महाशय धर्म पाल गुलाटी, दर्शन लाल जैन, अशोक लक्ष्मणराव कुकड़े, करिया मुंडा, बुधादित्य मुखर्जी, मोहनलाल विश्वनाथन नायर, एस नांबी नारायण, कुलदीप नैयर (मरणोपरांत), बछेंद्री पाल, वीके शुंगलू, हुकुमदेव नारायण यादव

पद्म श्री

राजेश्वर आचार्य, बंगारू आदिगलर, इलियास अली, मनोज बाजपेयी, उद्धव कुमार भाराली, ओमेश कुमार भारती, प्रीतम भर्तवान, ज्योति भट्ट, दिलीप चक्रवर्ती, मम्मी चांडी, स्वपन चौधरी, कंवल सिंह चौहान, सुनील छेत्री, दिनकर ठेकेदार, मुक्तबेन पंकजकुमार दागली, बाबूलाल दहिया, थंगा दारलोंग, प्रभु देवा, राजकुमारी देवी, भागीरथी देवी, बलदेव सिंह ढिल्लों, हरिका द्रोणावल्ली, गोदावरी दत्ता, गौतम गंभीर, द्रौपदी घिमिरय, रोहिणी गोडबोले, संदीप गुलेरिया, प्रताप सिंह हार्डिया, बुलु इमाम, फ्रेडरिके इरिना, जोरावरसिंह जादव, एस जयशंकर, नरसिंह देव जम्वाल, फैयाज अहमद जान, के जी जयन, सुभाष काक, शरथ कमल, रजनी कांत, सुदाम केवट, वामन केंद्रे,

Advertisement

दिवंगत अभिनेता कादर खान, अब्दुल गफूर खत्री, रवींद्र कोल्हे, स्मिता कोल्हे, बोम्बायला देवी लेशराम, कैलाश मड़ैया, रमेश बाबाजी महाराज, वल्लभभाई वासराभाई मारवानिया, गीता मेहता, शादाब मोहम्मद, के के मुहम्मद, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दैतारी नाइक, शंकर महादेवन नारायण, शांतनु नारायण, नर्तकी नटराज, टर्सिंग नोरबो, अनूप रंजन पांडे, जगदीश प्रसाद पारिख, गणपतभाई पटेल, बिमल पटेल, हुकुमचंद पाटीदार, हरविंदर सिंह फूलका, मदुरै चिन्ना पिल्लई, ताओ पोर्चन-लिंच, कमला पुजारी को भी पद्म श्री पुरस्कार दिया गया है.

इसके अलावा पहलवान बजरंग पुनिया, जगत राम, आर वी रमणी, देवरपल्ली प्रकाश राव, अनूप साह, मिलिना साल्विनी, नागिदास संघवी, सिरीविनेला सीतारमा शास्त्री, शब्बीर सैय्यद, महेश शर्मा, मोहम्मद हनीफ खान शास्त्री, बृजेश कुमार शुक्ल, नरेंद्र सिंह, प्रशांति सिंह, सुल्तान सिंह, ज्योति कुमार सिन्हा, आनंदन शिवमणि, शारदा श्रीनिवासन, देवेन्द्र स्वरूप (मरणोपरांत), अजय ठाकुर, राजीव थरानाथ, शालुमारदा थिमक्का, जमुना टुडू, भारत भूषण त्यागी, रामास्वामी वेंकटस्वामी, राम शरण वर्मा, स्वामी विशुद्धानंद, हीरालाल यादव वेंकटेश्वर राव यदलापल्ली को भी पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement