Advertisement

नोटबंदी पर SC में केंद्र का हलफनामा, बताया 70 साल से दबे कालेधन को बाहर लाने की मुहिम

नोटबंदी के फैसले पर विपक्षी दलों की ओर से लगातार हमलों की सामना कर रही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपने फैसले का बचाव किया है.

नोटबंदी पर सरकार ने दिया हलफनामा नोटबंदी पर सरकार ने दिया हलफनामा
अहमद अजीम
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

नोटबंदी के फैसले पर विपक्षी दलों की ओर से लगातार हमलों की सामना कर रही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपने फैसले का बचाव किया है. केंद्र सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में नोटबंदी के मामले पर हलफनामा दायर किया और कहा कि इस कदम से 70 साल के ब्लैक मनी के बोझ को सरकार ने खत्म करने का प्रयास किया है. सरकार ने कहा कि ये काले धन को बाहर निकलने का एक प्रयास है.

Advertisement

जीडीपी का 12 प्रतिशत कैश ट्रांजैक्शन
केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में कहा है कि दुनिया में जीडीपी का महज 4 प्रतिशत कैश ट्रांजैक्शन होता है, लेकिब हमारे देश में ये जीडीपी का 12 प्रतिशत है, ऐसे में नोटबंदी का कदम ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन को खत्म कर, उसको डिजिटल करने के लिए उठाया गया है.

नकली नोट आए सामने
सरकार ने कहा है कि नोटबंदी के कारण सैकड़ों-करोड़ों नकली नोट निकले हैं, आतंकवाद पर लगने वाले पैसे बाहर निकले रहे हैं. सरकार ने इस फैसले के लिए कानूनी पहलू भी गिनाए हैं. जिसमें कहा गया है कि आरबीआई एक्ट-26 और बैंक रेगुलेशन एक्ट के तहत सरकार को करेंसी नोट का लीगल टेंडर हटाने का अधिकार है और कुछ सेवाओं में पुरानी करेंसी को छूट देने का भी अधिकार हैं.

किसानों को राहत के इंतजाम
सरकार ने कहा है कि रोजाना स्थिति की मॉनिटरिंग हो रही है और स्थिति का आकलन करते हुए समय-समय पर लोगों को राहत दी जा रही हैं. किसानों को बीज आदि खरीदने के लिए पुराने नोटों के इस्तेमाल की छूट दी गई है.

Advertisement

फैसलों की दी जानकारी
हलफनामे में सरकार ने कहा है कि काले धन पर हमने एसआईटी बनाई, बेनामी संपति से सम्बंधित अमेंडमेंट एक्ट को पास कराया. हालांकि, नोटबंदी के कारण लोगों को थोड़ी दिक्कत हो रही है लेकिन एटीएम मशीनों को नई करेंसी रिलीज करने लायक बनाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement