Advertisement

अगस्ता डील में दोषी निकलें तो सोनिया गांधी को गिरफ्तार करे केंद्र सरकार: JDU

बिहार में कांग्रेस के साथ गठबंधन में सरकार चलाने वाली जेडीयू ने चार दिन बाद अगस्ता वेस्टलैंड डील पर मौन तोड़ दिया है. जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी अगर वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील में दोषी पाई जाती हैं तो केंद्र सरकार को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए.

सबा नाज़/रोहित कुमार
  • पटना,
  • 29 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

बिहार में कांग्रेस के साथ गठबंधन में सरकार चलाने वाली जेडीयू ने चार दिन बाद अगस्ता वेस्टलैंड डील पर मौन तोड़ दिया है. जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी अगर वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील में दोषी पाई जाती हैं तो केंद्र सरकार को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए.

अजय आलोक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आखिर मोदी सरकार इस मामले में इतनी सुस्त क्यों दिखाई दे रही है. पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि त्यागी के बीजेपी से रिश्ते रहे हैं. इसलिए उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

Advertisement

बीजेपी ने किया 'साइलेंट करप्शन'
अजय आलोक ने केंद्र का मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही विवेकानंद फाउंडेशन के प्रमुख अजीत डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बना दिया गया. जबकि पूर्व वायुसेना प्रमुख को उसी फाउंडेशन का प्रमुख बनाया गया. ये और कुछ नहीं बल्कि 'साइलेंट करप्शन' है. इंडिया टुडे ने जब जेडीयू प्रवक्ता से कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के शामिल होने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अगर उन्हें दोषी पाया जाता है तो केंद्र सरकार उन्हें गिरफ्तार करे.

नीतीश कुमार ने नहीं तोड़ी चुप्पी
गुरुवार को बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने बिहार के मुख्यमंत्री पर सवाल उठाए थे कि वह बोफोर्स घोटाले पर तो खूब बोले थे. लेकिन वीवीआईपी अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाले पर चुप क्यों हैं ? ये गौर करने वाली बात है कि बिहार के मुख्यमंत्री ने अब तक इस घोटाले पर चुप्पी नहीं तोड़ी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement