Advertisement

मोदी को फिर मिला नीतीश का साथ, बोले- अब शराब भी बैन करें

नोटबंदी पर केंद्र सरकार का समर्थन करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि केंद्र को देशभर में शराब पीने पर भी रोक लगा देनी चाहिए. नीतीश ने कहा कि वे सभी अच्छे कामों का समर्थन करते हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
अभि‍षेक आनंद/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 26 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

नोटबंदी पर केंद्र सरकार का समर्थन करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि केंद्र को देशभर में शराब पीने पर भी रोक लगा देनी चाहिए. नीतीश ने कहा कि वे सभी अच्छे कामों का समर्थन करते हैं. उन्होंने दोहराया कि वे कालेधन के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह केंद्र के साथ हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि मोदी को बेनामी संपत्ति पर भी कार्रवाई करनी चाहिए. नीतीश ने कहा कि नोटबंदी के समर्थन करने के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. लेकिन उन्होंने अमित शाह के साथ हुई कथित मुलाकात से साफ इनकार किया.

Advertisement

नीतीश ने सवाल पूछा कि जिस रिपोर्टर ने गुड़गांव के फार्म हाउस में अमित शाह के साथ उनकी मुलाकात की खबर छापी, उसे बताना चाहिए कि क्या उसने मुलाकात के दौरान मदद की थी?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement