Advertisement

बिहार स्वास्थ्य मंत्री असंवेदनशील, स्कोर पूछकर खानापूर्ति करते हैं: कांग्रेस

बिहार में इन दिनों चमकी बुखार का कहर देखा जा रहा है. चमकी बुखार से होने वाली मौतों का आंकड़ा रोजाना बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अब इसको लेकर कलियाबोर से कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है.

गौरव गोगोई (फाइल फोटो) गौरव गोगोई (फाइल फोटो)
कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

बिहार में इन दिनों चमकी बुखार का कहर देखा जा रहा है. चमकी बुखार से होने वाली मौतों का आंकड़ा रोजाना बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अब इसको लेकर कलियाबोर से कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बिहार में पिछले कई सालों से चमकी बुखार से मौतें हो रही हैं लेकिन इसके बावजूद स्वास्थय सुविधाएं ठीक नहीं हो रही है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री संवेदनशील नहीं है, क्रिकेट का स्कोर पूछते हैं और खानापूर्ति करके चले जाते हैं.

Advertisement

बता दें कि 16 जून को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने चमकी बुखार पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का स्कोर पूछते दिखाई दिए थे. जिसके बाद वह विपक्ष के निशाने पर आ गए थे. सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि मंगल पांडेय पत्रकारों से मैच का स्कोर पूछते हुए विकेट के बारे में पूछ रहे हैं तो वहीं जवाब में 4 विकेट गिर जाने की बात भी सुनाई दी.

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा क्या केंद्र सरकार जागरुक नहीं है? पिछली सरकार के दौरान डॉ. हर्षवर्धन ने 100 बेड के अस्पताल की घोषणा की थी वो केवल कागजों तक सीमित रही. अब फिर से वही घोषणा करके आए हैं. केंद्र की तरफ से जो तैयारी, सतर्कता दिखनी चाहिए वो नहीं दिखती. प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था की गति सबसे तेज है दूसरी तरफ 150 घरों के चिराग बुझ गए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इंसेफलाइटिस की समस्या बिहार तक सीमित नहीं है. यूपी और बंगाल भी इससे प्रभावित है. इसकी एक वजह कुपोषण भी है. ये एक राष्ट्रीय आपदा है और इसके लिए केंद्र और राज्य की सरकार जिम्मेदार हैं. इससे निपटने के लिए सरकार राष्ट्रीय स्तर पर रोडमैप ले कर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement