
उत्तराखंड के चमोली जनपद में लागतार दो दिनों से हो रही भारी बर्फबारी से लोगों की मुसीबतें थमने का नाम नही ले रही हैं. इन दिनों बारातों का सीजन होने के चलते भारी बर्फबारी के बीच कई दूल्हे बारात लेकर अपनी दुल्हनों को लेने पहुंचे. इस बीच एक ऐसी ही शादी चमोली जिले के सुदूरवर्ती घाट के रामणी गांव में हुई. जहां मौसम विभाग के भारी बारिश के रेड अलर्ट के बाद भी दूल्हा और बाराती उत्साह के साथ बरात ले जाते दिखाई दिए. यही नहीं कड़ाके की ठंड में भी बारातियों ने भी कई किलोमीटर पैदल यात्रा की.
बर्फबारी के बीच बारात बनी यादगार
चमोली जिले के इलाकों में मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद भारी बर्फबारी हो रही है. तस्वीरों में रामणी गांव में जाती बारात दिखाई दी. जानकारी के मुताबिक भारी बर्फ के बीच दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए पैदल ढोल दमाऊ की थाप के साथ पूरी बारात लेकर निकला.
इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह मजबूरी में इतनी बर्फबारी के बावजूद बारात निकल रही है. वहीं भारी बर्फबारी के बीच निकलती बारात पूरी तरह से यादगार बन गई.
बारात पहुंचने के बाद पूरे गांव वाले बर्फबारी के बीच झूमते गाते नाचते नजर आए. जहां बर्फबारी ने पूरा शादी का माहौल खराब कर दिया था तो वहीं बर्फबारी के बाद भी शादी का माहौल एकदम सुखद नजर आया. बताया जा रहा है कि शुभ मुहूर्त न होने के कारण शादी आगे नहीं बढ़ाई जा सकती थी. जिसके चलते खुशी-खुशी विवाह संपन्न कराया गया.
भारी बर्फबारी से बड़ी दिक्कत
जहां एक ओर लगातार हो रही बर्फबारी से लोग परेशान हैं, वहीं बर्फबारी के बीच चमोली के घाट विकासखंड स्थित बंगाली और रामणी गांव में बारातियों और दूल्हों का उत्साह देखते ही बन रहा है. मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी किया है जिसके बाद से पिछले 36 घंटों से पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश में कोहराम मचा दिया है.
बताया जा रहा है कि इस बर्फबारी से सबसे बड़ी परेशानी उन लोगों को हो रही है जिनके घरों में आज शादी हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी शादी बरात वाले घरों के लिए है. उन्हें कड़ाके की ठंड और ऊपर से गिरती आसमानी बर्फ का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बारातियों को कई किलोमीटर पैदल निकलना पड़ रहा है.