12:31 AM (5 वर्ष पहले)
चांद की सतह पर उतरकर क्या करेगा चंद्रयान-2
Posted by :- Ram Krishna
यहां सवाल उठ रहे हैं कि आखिर चांद की सतह पर उतरकर चंद्रयान क्या करेगा? किस-किस तरह के आंकड़े जुटाए जाएंगे और इससे क्या फायदा होगा? वैज्ञानिकों का दावा है कि चंद्रयान इन चीजों को जांचेगा और पता लगाएगा.
1. चांद पर भूकंप आते है या नहीं?
2. चांद की सतह की रासायनिक जांच होगी.
3. पानी और खनिजों का भी पता लगाएगा.
4. चांद की सतह का नक्शा तैयार हो सकेगा.
5. मैग्नीशियम, एल्युमीनियम, सिलिकॉन, कैल्शियम, टाइटेनियम, आयरन और सोडियम की मौजूदगी का पता लगेगा.
6. सोलर रेडिएशन की तीव्रता मापी जाएगी.
7. गड्ढों में बर्फ के रूप में जमा पानी का पता लगेगा.
8. चंद्रमा के बाहरी वातावरण को स्कैन होगा.