Advertisement

छपरा-मदार, अजमेर-बरेली और दौरई-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला उर्स स्‍पेशल ट्रेनों का ऐलान

उर्स के अवसर पर रेलयात्रियों के आवागमन हेतु रेलवे ने तीन उर्स स्‍पेशल रेलगाडि़यों का ऐलान किया है. रेलगाड़ी संख्‍या 05103/05104 छपरा-मदार- छपरा, 09631/09632 अजमेर-बरेली-अजमेर और 09647/09648 दौरई-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-दौरई उर्स स्‍पेशल रेलगाडि़यों को चलाने का निर्णय लिया गया है. 

उर्स स्‍पेशल रेलगाडि़यों का ऐलान उर्स स्‍पेशल रेलगाडि़यों का ऐलान
सिद्धार्थ तिवारी
  • ,
  • 27 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

उर्स के अवसर पर रेलयात्रियों के आवागमन हेतु रेलवे ने तीन उर्स स्‍पेशल रेलगाडि़यों का ऐलान किया है. रेलगाड़ी संख्‍या 05103/05104 छपरा-मदार- छपरा, 09631/09632 अजमेर-बरेली-अजमेर और 09647/09648 दौरई-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-दौरई उर्स स्‍पेशल रेलगाडि़यों को चलाने का निर्णय लिया गया है.

 

ट्रेन नंबर 05103/05104 छपरा -मदार-छपरा उर्स स्‍पेशल
रेलगाड़ी संख्या 05103 छपरा-मदार उर्स स्‍पेशल 1 अप्रैल को छपरा से रात्रि 08.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 11.55 बजे मदार पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 05104 मदार-छपरा उर्स स्‍पेशल 5 अप्रैल को मदार से मध्‍यरात्रि 00.30 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिनांक तड़के 02.50 बजे छपरा पहुंचेगी.

Advertisement

 

ट्रेन नंबर 09631/09632 अजमेर-बरेली-अजमेर उर्स स्‍पेशल
रेलगाड़ी संख्या 09631 अजमेर-बरेली उर्स स्‍पेशल 2 अप्रैल को अजमेर से सांय 07.25 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 08.00 बजे बरेली पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09632 बरेली-अजमेर उर्स स्‍पेशल 3 अप्रैल को बरेली पूर्वाह्न 11.00 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन मध्‍यरात्रि 00.45 बजे अजमेर पहुंचेगी.

 

ट्रेन नंबर 09647/09648 दौरई-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-दौरई उर्स स्‍पेशल
रेलगाड़ी संख्या 09647 दौरई-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला उर्स स्‍पेशल 4 अप्रैल को दौरई से सांय 07.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन तड़के 02.00 बजे दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09648 दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-दौरई उर्स स्‍पेशल 5 अप्रैल को दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला से प्रात: 05.15 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन दोपहर 01.15 बजे दौरई पहुंचेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement