Advertisement

नक्सलियों ने फिर 1 साल बाद मार्च में ही सुकमा को दहलाया, ये हैं अब तक के बड़े हमले

नक्सलियों ने लैंडमाइन ब्लास्ट कर जवानों को निशाना बनाया है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है, जब सुरक्षाबलों के जवान नक्सलियों की दहशतगर्दी का शिकार हुए हैं. इससे पहले भी नक्सली कई बड़े हमले कर चुके हैं.

मंगलवार को हुए हमले में 9 जवान शहीद मंगलवार को हुए हमले में 9 जवान शहीद
जावेद अख़्तर/कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों पर एक और बड़ा हमला किया गया है. मंगलवार को हुए इस नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि 25 जवान जख्मी बताए जा रहे हैं.

ये हमला सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में हुआ है. नक्सलियों ने लैंडमाइन ब्लास्ट कर जवानों को निशाना बनाया है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है, जब सुरक्षाबलों के जवान नक्सलियों की दहशतगर्दी का शिकार हुए हैं. इससे पहले भी नक्सली कई बड़े हमले कर चुके हैं.

Advertisement
ये हैं बड़े नक्सली हमले

11 मार्च 2017: पिछले साल इसी महीने सुकमा में ही नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाया था. इस हमले में 12 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.

24 अप्रैल 2017: छत्तीसगढ़ के सुकमा में पिछले साल एक बड़ा हमला किया गया. इस हमले में सीआरपीएफ के 25 जवानों की शहादत हुई और सात जवान घायल हुए थे.

11 मार्च 2014: चार साल पहले 2014 में भी मार्च के ही महीने में नक्सलियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया था. इस हमले में सुरक्षाबलों के 15 जवान शहीद हो गए थे. ये अटैक भी सुकमा में हुआ था.  

28 फरवरी 2014: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पुलिस जवानों को निशाना बनाया. इस हमले में एक एसएचओ समेत 6 पुलिसकर्मी शहीद हो गए.

Advertisement

25 मई 2013: सुकमा में नक्सलियों ने दर्भा वैली में कांग्रेस नेता के काफिले पर अटैक किया. इस हमले में 27 लोगों की मौत हुई थी. जिसमें राज्य के पूर्व मंत्री महेंद्र कर्मा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष नंद कुमार पटेल भी शामिल थे.

अप्रैल 2010: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया था. जिले के चिंतालनर गांव के पास नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ और पुलिस के 76 जवान शहीद हो गए थे.

छत्तीसगढ़ नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. पिछले साल करीब 272 ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनमें नक्सली शामिल रहे हैं. इस दौरान 58 नक्सलियों की भी मौत हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement