Advertisement

जानिए, INX मीडिया केस की पूरी कहानी, जिसमें फंसे हैं चिदंबरम

पी. चिदंबरम ने पूछताछ में बताया कि उन्हें इंद्राणी और पीटर मुखर्जी से मुलाकात की कोई बात याद नहीं है. वहीं, पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने कहा कि उनके पिता पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि कौन हैं इंद्राणी और पीटर मुखर्जी और क्या लेना-देना है चिदंबरम का इस मामले से...

अपने पिता की गिरफ्तारी पर मीडिया से बात करते कार्ति चिदंबरम.(फोटो-पंकज नांगिया) अपने पिता की गिरफ्तारी पर मीडिया से बात करते कार्ति चिदंबरम.(फोटो-पंकज नांगिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

INX मीडिया केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है. 30 घंटे की तलाश के बाद चिदंबरम सीबीआई और ईडी की पकड़ में बुधवार रात आए थे. रातभर चिदंबरम से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ की गई. सीबीआई सूत्रों की मानें तो पी. चिदंबरम पूछताछ में अफसरों को सहयोग नहीं कर रहे हैं. उनके अधिकतर जवाब टालने वाले हैं.  

Advertisement

पी. चिदंबरम ने पूछताछ में बताया कि उन्हें इंद्राणी और पीटर मुखर्जी से मुलाकात की कोई बात याद नहीं है. वहीं, पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने कहा कि उनके पिता पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. ईडी ने मेरे पिता को 20 बार बुलाया और वे हर बार पेश हुए हैं. उन्होंने कभी भी इंद्राणी या पीटर मुखर्जी से मुलाकात नहीं की है.

आइए जानते हैं कि कौन हैं इंद्राणी और पीटर मुखर्जी और क्या लेना-देना है चिदंबरम का इस मामले से...

2007- इंद्राणी मुखर्जी और उसके पति पीटर ने आईएनएक्स मीडिया कंपनी बनाई.

31 मई 2007 - फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) ने आईएनएक्स मीडिया को 4.62 करोड़ रुपए के विदेशी निवेश की अनुमति दी थी. लेकिन, आईएनएक्स मीडिया ने 305.36 करोड़ रुपए के विदेशी निवेश हासिल किए. इस राशि में से आईएनएक्स मीडिया ने गलत तरीके से 26% राशि आईएनएक्स न्यूज में लगा दिया, लेकिन बिना FIPB के अनुमति से. वित्त मंत्रालय की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने पाया कि आईएनएक्स मीडिया के पास मॉरिशस स्थित तीन कंपनियों से गलत तरीके पैसे आ रहे हैं.

Advertisement

2010 - प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आईएनएक्स मीडिया के खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट कानून को तोड़ने के जुर्म में केस दर्ज किया.

2017 - सीबीआई ने केस दर्ज कर की पूछताछ

  • 15 मई - सीबीआई ने FIPB द्वारा आईएनएक्स मीडिया को क्लीयरेंस देने में गड़बड़ी करने के आरोप में केस दर्ज किया. आरोप था कि पी. चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते हुए आईएनएक्स मीडिया ने 2007 में 305 करोड़ रुपए विदेश से मंगाए.
  • 16 जून - गृह मंत्रालय के फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर एंड ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया.
  • 10 अगस्त- मद्रास हाईकोर्ट ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर पर स्टे लगा दिया.
  • 14 अगस्त- सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम मामले में मद्रास हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया.
  • 11 सितंबर - सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसके पास विदेशों से पैसे के लेन-देन के पर्याप्त सबूत हैं. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि कार्ति चिदंबरम के पास कई ऑफशोर प्रॉपर्टीज भी है.
  • 9 अक्टूबर - पी. चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट को कहा कि भाजपा की सरकार जानबूझकर मुझसे और मेरे बेटे से राजनीतिक बदला लेने की कोशिश कर रही है.
  • 8 दिसंबर - कार्ति चिदंबरम एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और सीबीआई द्वारा भेजे गए समन को चुनौती दी.

इस मामले में कैसे किया गया पैसे का हेरफेर

Advertisement

आईएनएक्स मीडिया को विदेशों से सिर्फ 4.62 करोड़ रूपए का निवेश करने की अनुमति मिली थी. लेकिन, मॉरिशस की डनअर्न इन्वेस्टमेंट, एनएसआर-पीई और न्यू वरनॉन प्रा. लिमिटेड ने 305 करोड़ रुपए का निवेश किया. फिर आईएनएक्स मीडिया ने आईएनएक्स न्यूज में बिना FIPB की अनुमति के 26 फीसदी पैसा लगाया. अब यहां एंट्री होती है चेस मैनेजमेंट सर्विसेज के निदेशक कार्ति चिदंबरम की. कार्ति FIPB से आईएनएक्स न्यूज को एप्रुवल दिलाने का भरोसा दिलाते हैं.

2018 - कार्ति चिदंबरम का सीए गिरफ्तार हुआ

  • 16 फरवरी को कार्ति चिदंबरम का सीए एस.भास्कररमन गिरफ्तार किया गया. आरोप था कि वह कार्ति चिदंबरम के अवैध पैसे को देश और विदेश में सेटल करता है.
  • 28 फरवरी- सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. दिल्ली हाईकोर्ट ने कार्ति को आईएनएक्स मीडिया मामले में एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया.
  • 23 मार्च - पूरे 23 दिन के बाद कार्ति चिदंबरम को जमानत मिली और वे जेल से निकले.
  • 25 जुलाई - दिल्ली हाईकोर्ट ने पी. चिदंबरम को गिरफ्तार होने से अंतरिम राहत दी.
  • 11 अक्टूबर - ईडी ने कार्ति चिदंबरम की भारत, यूरोपियन संघ और स्पेन में मौजूद संपत्तियों को अटैच कर लिया.

2019 - जब बढ़ने लगी चिदंबरम की मुसीबतें

Advertisement

  • 21 जून- सेंट्रल विजिलेंस कमीशन ने अनुमति मांगी कि वित्त मंत्रालय में काम करने वाले दो अधिकारियों सिंधुश्री खुल्लर और अनूप के. पुजारी को गिरफ्तार किया जाए.
  • 11 जुलाई - जेल में बंद इंद्राणी मुख्रर्जी इस मामले में एप्रूवर बन गईं.
  • 20 अगस्त - दिल्ली हाईकोर्ट ने पी. चिदंबरम के जमानत की अर्जी खारिज की.
  • 21 अगस्त - सीबीआई ने चिदंबरम को गिरफ्तार किया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement