Advertisement

अयोध्या केस से लेकर न्यायपालिका, पढ़ें CJI पद की शपथ से पहले क्या बोले जस्टिस बोबडे

अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसले को लेकर जस्टिस बोबडे ने कहा कि सुनवाई को जानबूझ कर टाला नहीं गया है, लेकिन उसमें कुछ दिक्कतें थीं. जिसमें कागजों की अनुवाद की दिक्कत भी शामिल थी.

जस्टिस एस. ए बोबडे (बाएं) जस्टिस एस. ए बोबडे (बाएं)
अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

  • 18 नवंबर को बतौर CJI कार्यभार संभालेंगे जस्टिस बोबडे
  • 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं चीफ जस्टिस रंजन गोगोई

देश के नए चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेने से पहले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एस. ए. बोबडे ने कई मुद्दों पर मीडिया से  बातचीत की. अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसले को लेकर जस्टिस बोबडे ने कहा कि सुनवाई को जानबूझ कर टाला नहीं गया है, लेकिन उसमें कुछ दिक्कतें थीं. जिसमें कागजों के अनुवाद की दिक्कत भी शामिल थी.

Advertisement

अयोध्या मसले पर उन्होंने सिर्फ यही कहा कि अभी ये मसला कोर्ट में है, ऐसे में किसी केस पर चर्चा नहीं की जा सकती है. आपको बता दें कि 17 नवंबर को मौजूदा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई रिटायर हो रहे हैं और जस्टिस बोबडे 18 नवंबर को अगले CJI पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके नाम के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है.

जस्टिस बोबडे ने कई मुद्दों पर की बात...

जजों के धार्मिक अनुभवों पर जस्टिस बोबडे ने कहा कि किसी मामले के वक्त जज हमेशा अपनी व्यक्तिगत राय से आगे बढ़ जाते हैं. इस दौरान उन्होंने देश के लिए यही संदेश दिया कि लोग न्यायपालिका में भरोसा रखें.

लीगल फीस की बढ़ोतरी के मुद्दे पर जस्टिस बोबडे ने कहा कि इस मसले को बार एसोसिएशन के सामने उठाना चाहिए, कोर्ट इसमें कुछ नहीं कर सकता है. इसपर एक कानून भी बनाया जा सकता है, लेकिन कोर्ट इसमें शामिल नहीं है.

Advertisement

जजों को लेकर उन्होंने कहा कि जजों के बीच अक्सर अलग विचार होते हैं, लेकिन सभी एक ही होते हैं. न्यायपालिका पर सरकारी कंट्रोल को लेकर उन्होंने किसी जवाब देने से इनकार किया और कहा कि वह किसी विवाद में नहीं आना चाहता हैं.

न्यायपालिका में आरक्षण को लेकर भी उन्होंने बात की और कहा कि अभी तक इसपर विचार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अदालत में क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व रहता है, ये सुप्रीम कोर्ट है. जहां देश के हर हिस्से का प्रतिनिधित्व होना चाहिए.

जस्टिस एस. ए बोबडे ने कहा कि जब उन्हें CJI पद पर नियुक्ति की खबर मिली, तो सबसे पहले अपनी मां से बात की. रोल मॉडल को लेकर उन्होंने कहा कि अपने करियर में उन्हें जस्टिस लोढा, जस्टिस श्रीकृष्ण और जस्टिस सीके ठक्कर के साथ काम करने का अवसर मिला.

जस्टिस बोबडे के बारे में पढ़ें...

कोर्ट में केस की लाइव स्ट्रीमिंग पर उन्होंने कहा कि अभी तक उन्होंने इस मसले को नहीं देखा है, हालांकि ये काफी महत्वपूर्ण मसला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement