Advertisement

अगले मुख्य न्यायाधीश के लिए CJI दीपक मिश्रा ने की जस्टिस गोगोई की सिफारिश

जस्टिस रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के उन चार जजों में शामिल हैं जिन्होंने पहली बार मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ आरोप लगाए थे.

जस्टिस रंजन गोगोई (File Photo) जस्टिस रंजन गोगोई (File Photo)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस रंजन गोगोई के नाम की सिफारिश की है. दीपक मिश्रा ने केंद्र सरकार को जस्टिस गोगोई का नाम भेज दिया है. अब सिर्फ राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी करने का इंतजार रहेगा.

बता दें कि अब ये लगभग तय है कि जस्टिस रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. नियम के मुताबिक सबसे वरिष्ठ जज मुख्य न्यायाधीश होते हैं. मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस रंजन गोगोई 3 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं. दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर को रिटायर हो गए हैं.

Advertisement

परंपराओं के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज को चीफ जस्टिस बनाया जाता है, और सीनियॉरिटी के हिसाब से जस्टिस गोगोई मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के बाद सबसे ऊपर हैं.

कौन हैं जस्टिस गोगोई?

बता दें कि 12 फरवरी 2011 को जस्टिस गोगोई पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने. 23 अप्रैल 2012 को वह सुप्रीम कोर्ट में आए. बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस गोगोई का कार्यकाल एक साल, एक महीने और 14 दिन का होगा. वह 17 नवंबर 2019 को सेवानिवृत्त होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement