Advertisement

CJI रंजन गोगोई के कार्यकाल का अंतिम दिन, 3 मिनट में 10 केस में नोटिस जारी

परंपरा के मुताबिक CJI गोगोई अपने उत्तराधिकारी जस्टिस बोबड़े के साथ कोर्ट रूम में बैठे, इस दौरान उन्होंने सिर्फ तीन मिनट में दस मुकदमों में नोटिस जारी किया. 17 नवंबर को चीफ जस्टिस के कार्यकाल का अंतिम दिन है, लेकिन इस वक्त वीकेंड पड़ रहा है.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई (फोटो: PTI) चीफ जस्टिस रंजन गोगोई (फोटो: PTI)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

  • CJI रंजन गोगोई के कार्यकाल का अंतिम दिन
  • अंतिम दिन 3 मिनट में जारी किए 10 नोटिस
  • जस्टिस बोबडे होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस

अपने कार्यकाल के अंतिम दिन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई कुछ ही देर के लिए अपने कार्यालय में बैठे. परंपरा के मुताबिक CJI गोगोई अपने उत्तराधिकारी जस्टिस एस. ए. बोबडे के साथ कोर्ट रूम में बैठे, इस दौरान उन्होंने सिर्फ तीन मिनट में दस मुकदमों में नोटिस जारी किया. 17 नवंबर को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के कार्यकाल का अंतिम दिन है, लेकिन इस वक्त वीकेंड पड़ रहा है.

Advertisement

चीफ जस्टिस गोगोई से इस दौरान कुछ पत्रकारों ने इंटरव्यू की अपील की, लेकिन उन्होंने पत्रकारों से बात करने से इनकार कर दिया. बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित फेयरवेल फंक्शन में भी CJI संबोधन नहीं देंगे.

कैसा रहा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के कार्यकाल का अंतिम दिन...

-    कार्यकाल के अंतिम दिन CJI रंजन गोगोई सिर्फ तीन मिनट के लिए अपनी कोर्ट में बैठे.

-    परंपरा के मुताबिक वह अपने उत्तराधिकारी जस्टिस बोबडे के साथ अपने कोर्ट रूम में बैठे.

-    जब चीफ जस्टिस गोगोई साढ़े 10 बजे कोर्टरूम पहुंचे, तो कमरा पूरी तरह से भरा हुआ था.

-   18 नवंबर को जस्टिस बोबडे नए मुख्य न्यायधीश के तौर पर शपथ लेंगे. इससे पहले शुक्रवार को मौजूदा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस बोबडे की बेंच ने कार्यसूची में शामिल दस मुकदमों में नोटिस जारी किया.

Advertisement

-    इस प्रक्रिया के बाद सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश खन्ना ने सभी की तरफ से जस्टिस गोगोई का धन्यवाद किया और शुभकामनाएं दीं.

-    इस दौरान जस्टिस गोगोई ने सभी का शुक्रिया किया, कक्ष में मौजूद सभी लोगों से हाथ जोड़कर अलविदा लिया.

-    शुक्रवार दोपहर ढाई बजे चीफ जस्टिस गोगोई राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. जब जस्टिस गोगोई ने बतौर CJI पदभार संभाला था, तब भी वे राजघाट गए थे.

-    शुक्रवार को ही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई देश के सभी हाईकोर्ट्स के 650 जजों, 15000 से अधिक न्यायिक अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज शाम को संबोधित करेंगे.

गौरतलब है कि अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कई बड़े मामलों में फैसला सुनाया है. जिनमें अयोध्या केस, कर्नाटक विधायक केस, सबरीमाला केस, राफेल विमान सौदे पर पुनर्विचार याचिका , राहुल गांधी पर अवमानना केस आदि का निपटारा किया गया. चीफ जस्टिस गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने सबरीमाला विवाद को सात जजों की बड़ी बेंच को सौंप दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement