Advertisement

भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद PAK से बोला चीन- संयम रखो

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमलों के बाद चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग का बयान आया है जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान को संयम बरतने और द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत करने की बात कही है.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ( फोटो- India Today) चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ( फोटो- India Today)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

चीन ने मंगलवार को भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने का आह्वान किया और नई दिल्ली से आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई अंतरराष्ट्रीय सहयोग के जरिए जारी रखने को कहा है. चीन की यह टिप्पणी सुबह पाकिस्तान में स्थित आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर पर भारतीय लड़ाकू विमानों के हमले के कुछ घंटे बाद आई है.

पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर भारत के हवाई हमलों के संबंध में चीन की प्रतिक्रिया पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने यहां मीडिया से कहा, हमने संबंधित खबरों को देखा है.

Advertisement

उन्होंने कहा, मैं कहना चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान दक्षिण एशिया में दो महत्वपूर्ण देश हैं. दोनों के बीच मधुर संबंध और सहयोग दोनों देशों के हित में हैं और दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए भी अहम है.

उन्होंने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि भारत और पाकिस्तान संयम बरतेंगे तथा अपने द्विपक्षीय रिश्तों को परस्पर और मजबूत करेंगे. दरअसल, भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 विमान के ओर से की गई कार्रवाई में आतंकी कैंपों को बड़ा नुकसान पहुंचा है जिसमें लगभग 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement