Advertisement

मोदी-जिनपिंग की मुलाकात का असर, डोकलाम के बाद पहली बार भारत आएगी PLA

वुआन में हुए इस समझौते के बाद अब यह तय हो गया है कि पीएलए का वेस्टर्न थिएटर कमांड जल्द ही भारत का दौरा करेगा. वेस्टर्न थिएटर कमांड के पास ही भारत बॉर्डर की जिम्मेदारी है.

भारत का दौरा करेगी चीनी सेना पीएलए (File) भारत का दौरा करेगी चीनी सेना पीएलए (File)
अनंत कृष्णन
  • बीजिंग,
  • 01 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

डोकलाम विवाद के बाद भारत और चीन के संबंधों में आई तल्खी को अब पटरी पर लाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं. चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन ऑर्मी (PLA) का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही भारत का दौरा कर सकता है. डोकलाम विवाद के बाद पीएलए का यह पहला भारत दौरा होगा.

72 दिनों के डोकलाम विवाद के बाद चीन ने भारत के साथ सैन्य बातचीत बंद कर दी थी, लेकिन हाल ही में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे के बाद एक बार फिर बातचीत को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है. पीएम मोदी 28, 29 अप्रैल को चीन दौरे पर गए थे, यहां उन्होंने इन्फॉर्मल समिट के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ कई मुद्दों पर बात की थी.

Advertisement

इस बैठक के दौरान ही फैसला किया गया था कि दोनों सेनाएं बॉर्डर पर शांति स्थापित करने की कोशिशें करेंगी और डीजीएमओ लेवल की बातचीत पर भी गौर किया जाएगा.

वुआन में हुए इस समझौते के बाद अब यह तय हो गया है कि पीएलए का वेस्टर्न थिएटर कमांड जल्द ही भारत का दौरा करेगा. वेस्टर्न थिएटर कमांड के पास ही भारत बॉर्डर की जिम्मेदारी है.

चीनी रक्षा मंत्रालय प्रवक्ता रेन ग्योकांग के अनुसार, अभी दोनों देशों के अधिकारी इस दौरे को लेकर बातचीत कर रहे हैं. इस तरह की बैठकें दोनों देशों की सेनाओं में बॉर्डर से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बैठकें होती रहीं तो दोनों देश के सैनिकों में भी विश्वास बढ़ेगा.

चीन के सीनियर प्रवक्ता कर्नल रेन ने कहा कि दोनों ही देश एशिया की बड़ी शक्ति हैं और एक मजबूत पड़ोसी भी हैं. उन्होंने कहा कि चीनी सेना दोनों देशों की सेना के बीच संबंधों को मजबूत करना चाहती है.

Advertisement

दोनों देशों के प्रमुखों की बातचीत के बाद अब सैन्य स्तर पर भी विश्वास बढ़ाने की जरूरत है. इसके अलावा दोनों ही देश अपने वार्षिक मिलिट्री एक्सरसाइज़ को भी दोबारा शुरू कर सकते हैं, जो कि डोकलाम विवाद के कारण 2017 में नहीं हो पाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement