Advertisement

LAC के पास चीन ने बढ़ाई हेलिकॉप्टर की हलचल, एयरबेस पर पैनी नजर बनाए हुए है भारत

भारत और चीन के बीच लद्दाख में जारी तनाव अभी खत्म नहीं हुआ है. चीन की ओर से भारत बॉर्डर के पास हेलिकॉप्टर की हलचल बढ़ गई है.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो: PTI) सांकेतिक तस्वीर (फोटो: PTI)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

  • भारत और चीन के बीच जारी है तनाव
  • LAC के पास चीन ने हेलिकॉप्टर की गश्त बढ़ाई

भारत और चीन के बीच लद्दाख इलाके में अभी भी तनाव जारी है और इसको बातचीत से हल करने की कोशिश हो रही है. 6 जून को हुई बैठक में अभी कोई ठोस नतीजा तो नहीं निकला है, लेकिन इस बीच चीन ने एक बार फिर बॉर्डर पर हलचल तेज़ कर दी है. जानकारी है कि चीन ने ईस्टर्न लद्दाख के आसपास भारत से जुड़े बॉर्डर के पास हेलिकॉप्टर की हलचल तेज़ कर दी है.

Advertisement

सूत्रों की मानें, तो इन हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल लद्दाख के पास इकट्ठा हुए चीनी सैनिकों की मदद करने में किया जा रहा है. पिछले 8-10 दिन से बॉर्डर पर दोनों देशों की ओर से हलचल बढ़ी है, ऐसे में चीन लगातार अपनी ताकत को उस ओर मजबूत करता दिख रहा है.

इन दिनों चीन की ओर से हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल पेट्रोलिंग, सामान की सप्लाई के लिए किया जा रहा है, लेकिन अब वह भारत के बॉर्डर से बिल्कुल सटकर इन्हें उड़ा रहा है. इसके अलावा, चीनी सेना PLA के लड़ाकू एयरक्राफ्ट भी ईस्टर्न लद्दाख के पास LAC उड़ान भरते देखे गए हैं.

चीन मसले पर CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मिले राजनाथ, भविष्य की रणनीति पर मंथन

बता दें कि चीन के हुतान और गलगुन्सा बेस पर भारत भी नज़र बनाए हुए है और चीन की हर हलचल का हिसाब ले रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि मई की शुरुआत के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है. लेकिन बीते दिनों जब चीन ने बॉर्डर पर फाइटर प्लेन को तैनात किया तो हालात और भी गरम हो गए. और 2017 में डोकलाम के वक्त पैदा हुई स्थिति से आगे जाते हुए दिख रहे थे.

सूत्रों के मुताबिक, 10-12 चीनी लड़ाकू विमानों को हुतान-गलगुन्सा बेस के पास तैनात किया गया है, जो ईस्टर्न लद्दाख के पास के इलाके हैं. इतना ही नहीं, चीनी विमान ईस्टर्न लद्दाख के 30 किमी. अंदर तक उड़ान भरते हुए देखे जा चुके हैं जो अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार भारतीय सीमा के दस किमी. ही दूर है.

जमीन पर कब्जा नहीं तो चीन से क्या बात कर रही सरकार? सच्चाई बताएं गृह मंत्री: ओवैसी

भारत और चीन के बीच इस विवाद को लेकर 6 जून को लेफ्टिनेंट जनरल लेवल की बैठक हुई थी, लेकिन अभी कोई नतीजा नहीं निकला है. आगे भी बातचीत का सिलसिला जारी रह सकता है. चीन ने बीते दिनों लद्दाख की ओर बढ़त बना ली है, जबकि भारत उसे कह रहा है कि वह अप्रैल जैसी स्थिति पर वापस जाए.

चीन की चालः भारतीय सीमा के पास पहुंचाए हजारों सैनिक, टैंक...देखिए तस्वीरें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement