Advertisement

लद्दाख मसले पर चीनी विदेश मंत्रालय बोला- दोनों देश कर रहे बात, सुलझेगा विवाद

भारत और चीन के बीच जारी विवाद अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. भले ही दोनों देशों की सेना कुछ किमी. पीछे हटी हों, लेकिन मसला अभी भी फंसा हुआ है.

भारत-चीन में बातचीत से सुलझेगा विवाद? भारत-चीन में बातचीत से सुलझेगा विवाद?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

  • भारत-चीन में बातचीत का सिलसिला जारी
  • अभी नहीं खत्म हुआ लद्दाख का विवाद
भारत और चीन के बीच लद्दाख बॉर्डर पर पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा है. इस बीच गुरुवार की चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से बयान दिया गया है कि दोनों देश इस मसले को आपस में बिल्कुल सही तरीके से निपटा रहे हैं. भारत और चीन के बीच इस मसले पर सैन्य और डिप्लोमेटिक लेवल पर बात हो रही है.

चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि दोनों देश लगातार डिप्लोमेटिक, सैन्य लेवल पर बात कर रहे हैं. दोनों ही देश इस वक्त माहौल को शांत करने में जुटे हुए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि चीनी विदेश मंत्रालय का ये बयान तब आया है, जब गुरुवार को ही दोनों देशों के बीच एक ओर बातचीत की संभावना है. दोनों देश की सेनाएं लद्दाख बॉर्डर के पास ही कई राउंड की बातचीत कर रही हैं, इससे पहले 6 जून और उसके बाद भी बात हुई है.

इन्हीं बातचीत के बाद दोनों देशों की सेनाएं गलवान, हॉट स्प्रिंग और पेंगोंग सो इलाके में कुछ किमी. तक पीछे हट गई थीं और हालात का शांत रखने की कोशिश की थी.

LAC पर चीनी सैनिकों की तैनाती रहने तक नहीं मानेगा भारत, मेजर जनरल स्तर की फिर हुई बातचीत

मई की शुरुआत से ही दोनों देशों के बीच इन इलाकों में विवाद चल रहा है. भारत का कहना है कि चीन ने तय LAC को पार किया है और वहां पर निर्माण किया है, इसके अलावा चीन की ओर से बड़ी संख्या में सैन्य वाहन, सैनिकों को इकट्ठा किया गया है.

Advertisement

भारत की ओर से मांग है कि चीन अपने सभी सैनिकों को वापस बुलाए और अप्रैल से पहले जो स्थिति थी, उसे ही बरकरार किया जाए. ताकि दोनों देशों के बीच किसी तरह की तनावपूर्ण स्थिति ना बने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement